script2200 कोशिल्ड और 3800 को वैक्सीन के डोज पहुंचे, 45 प्लस वालों को लगेंगे | 2200 Cosheld and 3800 Vaccine Doses Reached, 45 Plus People Will Take | Patrika News

2200 कोशिल्ड और 3800 को वैक्सीन के डोज पहुंचे, 45 प्लस वालों को लगेंगे

locationबुरहानपुरPublished: May 01, 2021 12:04:54 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

वैक्सीनेशन- 18 प्लस वालों का कार्यक्रम बढ़ा आगे

 2200 Cosheld and 3800 Vaccine Doses Reached, 45 Plus People Will Take

2200 Cosheld and 3800 Vaccine Doses Reached, 45 Plus People Will Take

वैक्सीनेशन
2200 कोशिल्ड और 3800 को वैक्सीन के डोज पहुंचे, 45 प्लस वालों को लगेंगे
– 18 प्लस वालों का कार्यक्रम बढ़ा आगे

जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान अंतर्गत 45 से 60 आयु के नागरिगजनों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 मई व 3 मई को समस्त नगरीय क्षेत्र बुरहानपुर अंतर्गत पुराना टीबी अस्पताल एवं शासकीय उमा विद्यालय लालबाग में टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

बुरहानपुर. वैक्सीन की कमी के कारण एक मई से शुरू होने वाले 18 प्लस वालों का वैक्सीन अभियान फिलहाल आगे बढ़ गया। लेकिन 45 से 60 वालों के लिए शनिवार को सेंटर खुले रहेंगे। 1 और 3 मई को इनका वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायबी शास्त्री ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान अंतर्गत 45 से 60 आयु के नागरिगजनों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 मई व 3 मई को समस्त नगरीय क्षेत्र बुरहानपुर अंतर्गत पुराना टीबी अस्पताल एवं शासकीय उमा विद्यालय लालबाग में टीकाकरण कार्य किया जाएगा।
डोज कम इसलिए टला
18 प्लस वालों को 1 मई से वैक्सीनेशन डोज लगना शुरू होना थे, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते अभी अभियान शुरू नहीं हो सका। 2 मई को स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल 2200 डोज कोशिल्ड और 3800 डोज कोवैक्सीन के आए हैं। इस डोज में 45 प्लस वालों को वैक्सीन लगाने का काम चलेगा।
मास्क नहीं.तो बात नहीं यह मूलमंत्र अपनाए
बुरहानपुर. प्रशासन द्वारा लगाए गए कोरोना कफ्र्यू को जनता ने जनता कफ्र्यू मानकर उसका स्वागत कर उसका पालन किया हैं। कलेक्टर प्रवीणसिंह ने कहा कि कोरोना संबंधी मामलों का लगातार बेहतर उपचार, जांच एवं अन्य व्यवस्थाएं के लिए जिला प्रशासन संकल्परत है। जिले में संक्रमण की दर घटी हैं लेकिन खत्म नहीं हुई हैं। कलेक्टर ने कहा लापरवाही ना करें। सख्ती एवं संकल्प लेकर मास्क, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसे अपनी आदत में डालें। हमारी एक छोटी सी लापरवाही संक्रमण की दर को बढ़ा सकती हैं। इसलिए जब भी आपस में बात करें मास्क लगाकर ही बात करें। इसे अपने व्यवहार में लाए। टीकाकरण अवश्य करवाए।
—————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो