script42 thousand youth voters in Burhanpur, former minister is sending cong | बुरहानपुर में 42 हजार युवा मतदात, इन्हें पूर्व मंत्री पहुंचा रही बधाई संदेश | Patrika News

बुरहानपुर में 42 हजार युवा मतदात, इन्हें पूर्व मंत्री पहुंचा रही बधाई संदेश

locationबुरहानपुरPublished: Jul 30, 2023 01:12:17 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

- 27 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

42 thousand youth voters in Burhanpur, former minister is sending congratulatory message to them
42 thousand youth voters in Burhanpur, former minister is sending congratulatory message to them
बुरहानपुर. लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार से बड़ा और कोई अधिकार व कर्तव्य नहीं है। मताधिकार ही सशक्त भी करता है और जिम्मेदार भी बनाता है। वोट जिसे हम मताधिकार कहते हंै। वाइस ऑफ टैक्स पेइंग एलीट्स ज्यादा टैक्स अदा करने वाले व्यक्ति को हुआ करता था। शन:शन: लंबे संघर्ष के बाद एक वर्ग को मताधिकार प्राप्त हो सका।
यह बात पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कही। चिटनीस ने कहा हमारा देश परंपरा से एवं स्वभाव से लोकतांत्रिक रहा है। इसलिए आपातकाल के काले अध्याय को छोड़ दें तो भारत सशक्त व उज्जवल लोकतांत्रिक का एक जाजल्यमान दीप स्तंभ है। वर्ष 2012 से मैं नव मतदाताओं को बधाई पत्र भेजती रही हूं। मेरा अनुभव रहा है युवा मन पर इस प्रकार के संदेश का गहरा व उम्रभर के लिए प्रभाव छोड़ता है। मताधिकार के संघर्ष में लोकमत परिष्कार के प्रयास स्वरूप इसे इस प्रयोग को पुन: हाथ में हमने लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.