scriptमहाराष्ट्र से पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से 50 फीसदी बढ़ी खपत | 50 percent increase in consumption due to cheaper petrol and diesel fr | Patrika News

महाराष्ट्र से पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से 50 फीसदी बढ़ी खपत

locationबुरहानपुरPublished: Nov 24, 2021 11:44:38 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– राहत

50 percent increase in consumption due to cheaper petrol and diesel from Maharashtra

50 percent increase in consumption due to cheaper petrol and diesel from Maharashtra

बुरहानपुर. पेट्रोल -डीजल के भाव में गिरावट आने के बाद इसकी खपत पर भी असर पड़ा है। डीजल 50 प्रतिशत की खपत बढ़ी हैं, तो पेट्रोल पर 10 प्रतिशत की खपत पर असर देखा गया है। इससे पेट्रोल पंप संचालकों में बड़ी राहत है।
सरकार ने अचानक 15 से 17 रुपए के दाम पेट्रोल डीजल के कम करने के बाद लोगों को तो राहत मिली ही है, लेकिन पंप संचालक भी फिलहाल दाम को लेकर खुश हैं। क्योंकि महाराष्ट्र से पेट्रोल-डीजल बुरहानपुर में सस्ता है। डीजल 1 रुपए 32 पैसे कम है। इससे प्रतिदिन 50 हजार प्रतिदिन होने वाली डीजल की खपत 75 हजार लीटर पर पहुंच गई है, जबकि पेट्रोल के भाव महाराष्ट्र से 2 रुपए 7 पैसे कम होने से भी राहत है। लेकिन पेट्रोल की दस फीसदी की खपत बढ़ी है। इससे बायोडीजल के अवैध कारोबार पर भी रोक लगी है।
ऐसे समझे पेट्रोल-डीजल का कारोबार
महाराष्ट्र में डीजल – 93.90 रुपए
बुरहानपुर में डीजल – 92.58 रुपए
1 रुपए 32 पैसे का अंतर
महाराष्ट्र में पेट्रोल- 111.14 रुपए
बुरहानपुर में पेट्रोल- 109.07 रुपए
4 नवंबर के बाद रेट बुरहानपुर में हुए
पेट्रोल पर 11.66 रुपए कम हुए
डीजल पर 17.09 रुपए कम हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो