scriptजिला पंचायत कर्मचारी के खाते से पेटीएम के जरिए उड़ाए 71 हजार रुपए | 71 thousand rupees flown through Paytm from the account of the Distri | Patrika News

जिला पंचायत कर्मचारी के खाते से पेटीएम के जरिए उड़ाए 71 हजार रुपए

locationबुरहानपुरPublished: Sep 05, 2020 11:32:11 pm

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– गणपति थाना पुलिस ने शुरू की जांच

 71 thousand rupees flown through Paytm from the account of the District Panchayat employee

71 thousand rupees flown through Paytm from the account of the District Panchayat employee

बुरहानपुर. जिला पंचायत में कार्यरत कोऑर्डिनेटर के खातें से अज्ञात बदमाश ने पेटीएम के माध्यम से 71 हजार रुपए निकाल लिए गए। यह खुलासा तब हुआ जब वह बैंक में अपना स्टेटमेंट निकाला। बचत खाते से रुपए गायब होने के बाद फरियादी ठगी की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचा।
गणपति थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि फरियादी राजेश संतुवार के बैंक खाते से अज्ञात बदमाश द्वारा पेटीएम के माध्यम से अलग.अलग तरीखों में 71 हजार रुपए निकाले गए है।फरियादी जब बैंक में अपना स्टेटमेंट निकालने के लिए पहुंचा तो राशि कम होने और पेटीएम के माध्यम से राशि का आहरण मिला।बैंक खातें से 5 से 6 माह में लगातार पेटीएम के जरिए राशि निकाल ली गई। गणपति थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। टीआई ने कहा कि खाते से अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम के माध्यम से रुपए निकाले हैं। सायबर के माध्यम से जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
– पेटीएम के माध्यम से 71 हजार बैंक खाते से निकालने की शिकायत मिली है, मामले की जांच कर रहे है, जल्द खुलासा करेगे।
केपी धुर्वे, गणपति थाना प्रभारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो