7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में मांस,मछली बेचने पर कार्रवाई,14 किलो मांस जब्त

- बाजार से हटाया अतिक्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
बुरहानपुर. शासन के आदेश का उल्लंघन कर बाजार की सडक़ों पर खुले में मांस, मछली बेचने वाले दुकानदारों पर निगम टीम ने कार्रवाई की।रोडपर रखा सामान एवं खुले में बिक रहा 14 किलो मांस जब्त कर एक हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। रोडपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी हुई। निगम अमला ने रोशन चौक से इकबाल चौक तक कार्रवाई की। पाला बाजार क्षेत्र में सडक़ किनारे पर खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर खुले में रखकर मांस नहीं बेचने की समझाइश दी।रोडपर ठेले, गुटियां एवं सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। अतिक्रमण प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि बाजार में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई दुकानदारों द्वारा खुले में मांस विक्रय किया जा रहा है जो शासन के आदेश का उल्लंघन है।कार्रवाई के पहले दिन दुकानदारों को खुले में मांस का विक्रय नहीं करने की समझाइश दी है अगर दोबारा से ऐसा करेंगे तो कानूनी दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अफसरों से हुई बहस, दी समझाइश
मंडी बाजार में दुकानदारों का सामान जब्त करने के दौरान निगम अफसरों से नोकझोक भी हुई। लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ तो कार्रवाई देखकर दूसरे दुकानदार अलर्ट हो गए। टीम के आने से पहले ही सामान हटा लिया। जबकि दोपहर बार कार्रवाई खत्म हुई तो दुकानदारों ने दोबारा से सडक़ पर सामान रखकर अतिक्रमण किया। इस दौरान स्वास्थ अधिकारी गणेश पाटिल, सेक्टर अधिकारी सतीश रायसरदार, सुपरवाइजर सुजीत संतोष, विजय रायसरदार मौजूद थे।