हासम भंगारवाले के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- जिला अस्पताल का कबाड़ खरीदने का मामला
- थानों में दर्ज है अपराधिक मामलें
बुरहानपुर
Updated: May 09, 2022 12:40:30 pm
बुरहानपुर. जिला अस्पताल का कबाड़ खरीदने के मामले में आरोपी कबाड़ व्यापारी हासम पिता कासम भंगारवाले के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोडऩे की कार्रवाई की। निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने का नोटिस मकान पर चस्पा किया गया।
सोमवार सुबह 10 बजे एसडीएम काशीराम बड़ोले निगम अफसरों सहित भारी पुलिस बल लेकर सिंधीपुरा वार्ड में स्थित हासम भंगारवाले के घर पर पहुंचे। परिवार के लोगों को मकान खाली करने के लिए कहा गया। मकान गली के अंदर होने से मजदूरों की मदद से छत को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। बुलडोजर की मकान की छत एवं दीवारों को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल क्षेत्र म तैनात किया गया। गणपति थाना प्रभारी राजेश दूबे ने बताया कि हासम भंगारवाले पर चोरी का सामान खरीदने के साथ ही अन्य पुलिस थानों में अपराधिक मामले दर्ज है।
जिला अस्पताल का खरीदा था कबाड़
जिला अस्पताल से कबाड़ बेचने के मामले में लालबाग पुलिस ने हासम भंगारवाले सहित उसके पुत्र को भी आरोपी बनाया है। प्रशासनिक जांच के दौरान अस्पताल का पुराना एवं नया सामान हासम भंगारवाले की दुकान पर ही मिलने पर नोटिस कर जवाब मांगा गया था। प्रशासन की तरफ से मकान तोडऩे की कार्रवाई का परिजनों ने विरोध दर्ज कराया। बेटे मोहम्मद जुबैर ने कहा कि मकान हमारे दादा के नाम पर है। निगम का नोटिस मिलने के बाद हाइकोट का स्टे लगा है, लेकिन फिर भी मकान को तोडऩे की गलत कार्रवाई की जा रही है।

Administration's bulldozer ran at Hasam Bhangarwale's house
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
