scriptयहां मुफ्त मिलती है दमा, अस्थमा, एलर्जी की कारगर औषधि | Asthma Medicine Latest News | Patrika News

यहां मुफ्त मिलती है दमा, अस्थमा, एलर्जी की कारगर औषधि

locationबुरहानपुरPublished: Nov 13, 2019 05:44:44 pm

Submitted by:

deepak deewan

दमा, अस्थमा, एलर्जी की कारगर औषधि

Asthma Medicine Latest News

Asthma Medicine Latest News

डोईफोडिय़ा. गोलोक धाम खड़कोद में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा श्वास रोगियों को दवा बांटी गई। यहां दमा, अस्थमा, एलर्जी की औषधि शास्त्रोक्त पद्धति से गाय के दूध से चंद्रमा की रोशनी में बनाकर नि: शुल्क पिलाया गया।

1700 रोगियों को पिलाई दवा
1700 रोगियों को सांस, दमा, अस्थमा की दवा पिलाई गई। बताया जा रहा है कि सांस रोगियों के लिए यह दवा बहुत कारगर सिद्ध होती है। आयोजित कार्यक्रम में बाल पुरोहितों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, नाटक, योग प्रस्तुति, मलखंभ की प्रस्तुति दी। इसके बाद गर्भवती माताओं का पुसंवन संस्कार करके सप्त गौ प्रदीक्षणा कर पर्यावरण सरंक्षण में अच्छा कार्य करने वालों को समिति द्वारा बुरहानपुर राष्ट्र सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया गया। डॉ. सचिन पाटिल ने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा का जीवन परिचय बताया। श्वास, दमा, अस्थमा, एलर्जी औषधि के बारे स्वास्थ्य संदेश दिया। औषधिपान के लगातार 21 दिन लेने से पूरी तरह लाभ मिलता है।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए नरेंद्र ठाकुर और अपर जिला न्यायधीश नरेंद्र पटेल मुख्य अतिथि रहे। मनोज तिवारी, सुरेश चौधरी, विजय पोद्दार, रामअवतार पोद्दार, माधव बिहारी अग्रवाल, नरेंद्र पटेल, सेंधवा से आए गायत्री पाटीदार , वसंत मोंडे, महेशसिंह चौहान, सुंदरलाल चौधरी, वसंत मोंडे, दीपक कापडिय़ा, संजय राठौड़ मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो