scriptबागी प्रत्याशी, जो बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस का खेल | Bagi ummidwar bigadenge khel | Patrika News
बुरहानपुर

बागी प्रत्याशी, जो बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस का खेल

– ठाकुर सुरेंद्रसिंग ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

बुरहानपुरNov 09, 2018 / 10:30 pm

ranjeet pardeshi

वे बागी प्रत्याशी, जो बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस का खेल

वे बागी प्रत्याशी, जो बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस का खेल

वे बागी प्रत्याशी, जो बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस का खेल
– ठाकुर सुरेंद्रसिंग ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

– नेपानगर में गनसिंग पटेल ने शिव सेना का दामन थामा
– रामकिशन पटेल कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय फार्म भरा
बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर उपजी नाराजगी ने भाजपा कांग्रेस दोनों के लिए मुसीबते बढ़ा दी है। बुरहानपुर विधानसभा में कांग्रेस से बगावत कर ठाकुर सुरेंद्रसिंह ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय फार्म भर दिया, उन्होंने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। जनता की मांग और कार्यकर्ताओं के आह्वान पर वे निर्दलीय चुनावी मैदान में है। सुरेंद्रसिंह कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चिंता खड़ी कर दी है।
इधर नेपानगर में भी बगावत के सूर उपजे। पिछले तीन विधानसभा चुनाव से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे आदिवासी नेता गनसिंग पटेल को टिकट न देने से नाराज होकर शिव सेना का दाम थाम लिया। यहां तक जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा से सदस्यता ग्रहण कर नेपानगर से फार्म तक भर दिया। गनसिंग पटेल भाजपा के कद्दावर नेता है, जिनके पार्टी छोडऩे से भाजपा के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। यहां पर भाजपा से मंजू दादू उम्मीदवार के रूप में खड़ी है, जो पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की बेटी है। यही हाल कांग्रेस पार्टी के रामकिशन पटेल के साथ हुआ। उन्हें टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय फार्म भर दिया। इससे कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर मैदान में हैं।
इन लोगों ने भी भरा नामांकन
अखिल भारतीय हिंदू महासभा से अनूप यादव, स्वामी पुष्करानंद महाराज, दयाशंकर यादव, मनोज रघुनाथ बसपा, शोहेल अहमद निर्दलीय, एजाज अहमद आम आदमी पार्टी, शरीफ राजगीर सोशलिस्ट कांग्रेस, सुभाष काशीनाथ निर्दलीय, शेख अख्तर निर्दलीय ने भी फार्म भरा। ाराज, दयाशंकर यादव, मनोज रघुनाथ बसपा, शोहेल अहमद निर्दलीय, एजाज अहमद आम आदमी पार्टी, शरीफ राजगीर सोशलिस्ट कांग्रेस, सुभाष काशीनाथ निर्दलीय, शेख अख्तर निर्दलीय ने भी फार्म भरा।

Home / Burhanpur / बागी प्रत्याशी, जो बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस का खेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो