scriptImportant news – कक्षा 9वीं से 12वीं तक खुलेंगे स्कूल | Big news for students- Schools will open soon from class 9th to 12th | Patrika News

Important news – कक्षा 9वीं से 12वीं तक खुलेंगे स्कूल

locationबुरहानपुरPublished: Sep 20, 2020 12:24:53 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

नौंवी से बारहवीं तक आंशिक रूप से स्कूल खोलने गृह मंत्रालय के निर्देशनियमित कक्षाएं संचालित नहीं होंगी, लेकिन शिक्षक नियमित स्कूल आएंगे

Under the guise of the High Court order, the private schools are recovering the illegal fees, angry parents demanded an inquiry ...

हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में निजी स्कूल कर रहे अवैध फीस की वसूली, नाराज पालकों ने जांच की रखी मांग …

बुरहानपुर. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शासकीय एवं निजी स्कूल 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुलेंगे। नियमित रूप से क्लासेस नहीं लगेंगी, लेकिन शिक्षक नियमित रूप से स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी किसी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिए पालकों की अनुमति से पूर्ण रूप से एहतियात बरतते हुए स्कूल में आ सकते हैं। विद्यार्थी और शिक्षक के बीच परस्पर संवाद छोटे-छोटे समूह में पर्याप्त समय के अंतराल से करना होगा। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करना होगा।

शिक्षक एवं विद्यार्थी 6 फीट की शारीरिक दूरी, फेस कवर या मास्क का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथों को धोना अथवा सैनेटाइजर करने जैसे उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। विद्यालय की सभी ऐसी सतहों एवं उपकरणों का कक्षा प्रारंभ होने एवं समाप्ति के बाद एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइड के उपयोग से डिसइंफेक्शन, कीटाणु शोधन करना अनिवार्य होगा। पानी एवं हाथ धोने के स्थानों एवं शौचालयों की गहरी सफाई की जाएगी, शौचालयों में साबुन एवं अन्य सामान्य क्षेत्रों में सैनेटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर थूंकना वर्जित होगा। कंटेनमेंट जोन में विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन में निवासरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी। मनोसामाजिक स्वास्थ्य के लिए नियमित परामर्श की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये शिक्षक, स्कूल काउंसलर्स और स्कूल स्वास्थ्य कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे।

छात्र, शिक्षक या कर्मचारी द्वारा बुखार, खांसी या स्वांस लेने में कठिनाई होने पर निकटतम चिकित्सा सुविधा संस्थान को तुरंत सूचित कर चिकित्सीय परामर्श लेना होगा। यदि व्यक्ति पॉजिटिव आता है, तो पूरे परिसर का कीटाणु शोधन किया जाएगा।

हर शनिवार बच्चों के लिए प्रश्नमंच का आयोजन होगा
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के सीखने की प्रगति का वॉट्सऐप आधारित मूल्यांकन विषय पर यूट्यूब लाइव द्वारा राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। यह अब प्रत्येक शनिवार होगा। इस उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एक नवाचार वॉट्सएप आधारित मूल्यांकन प्रारंभ करना है। यह प्रक्रिया कॉन्वेजीनियस संस्था के सहयोग से प्रारंभ की गई है जहां विद्यार्थी पड़ी हुई अवधारणाओं से संबंधित क्विज, प्रश्नोत्तरी वॉट्सऐप पर ही प्राप्त कर हल कर सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो