scriptघर लौटे भाजपा प्रत्याशी ने परिवार के लिए बनाई चाय, बोले हम जीतेंगे | BJP candidate who returned home made tea for the family, said we will | Patrika News

घर लौटे भाजपा प्रत्याशी ने परिवार के लिए बनाई चाय, बोले हम जीतेंगे

locationबुरहानपुरPublished: Oct 31, 2021 11:47:07 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– सुबह सर्द हवा ने ठिठुराया मतदान का आंकड़ा, दोपहर बाद बढ़ी रफ्तार

BJP candidate who returned home made tea for the family, said we will win

BJP candidate who returned home made tea for the family, said we will win

बुरहानपुर. खंडवा लोकसभा उपचुनाव निपटने के बाद प्रत्याशियों के कंधे से प्रचार का बोझ कम हुआ। एक माह बाद घर लौटे भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने रविवार को अपने परिवार के लिए अदरक की चाय बनाई। परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी समीक्षा की। बोले हमारी जीत सुनिश्चित है। इधर कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह ने अपनी जीत का दावा किया।
बता दे कि बुरहानपुर विधानसभा में 64.34 और नेपानगर में 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ। भीकनगांव में 64, बड़वाह में 60.10, बागली में 67.74, मांधाता में 63.74, खंडवा में 54.39, पंधाना में 67.12 फीसदी मतदान हुआ है।

विधानसभा नेपानगर
वर्ग संख्या वोट डाले प्रतिशत
पुरुष 126101 90229 71.55
महिला 121144 82114 67.81

2019 में मतदान का प्रतिशत
बुरहानपुर- 75.02
नेपानगर – 79.16

2021
बुरहानपुर 64.34
नेपानगर 69.72
वोट प्रतिशत घटा
बुरहानपुर- 10.68
नेपानगर – 9.34


लोकसभा उपचुनाव में मतदान करने के लिए नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस के युवाओं ने पहली बार वोट किया तो सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की। कई मतदाताओं ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।
शासकीय कन्या शाला के मतदान पर आदित्य शाह ने अपनी बहन कंचन शाह के साथ पहुंचकर पहली बार मतदान किया। राजपुरा के हिमांशू बघवे ने भी पहली बार मतदान किया। युवक ने कहा कि पहले माता, पिता को मतदान के लिए जाते हुए देखते थे। आज स्वयं मतदान करने आए तो बहुत अच्छा लग रहा है। लालबाग निवासी महक कीर ने भी इंदिर कॉलोनी आशा निकेतन स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर पहल बार मतदान किया। युवा मतदाताओं ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया।कई मतदाता अपने परिवार और पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो