scriptBoard Exam: These rules will be strictly implemented | बोर्ड परीक्षा: यह नियम सख्ती से होंगे लागू | Patrika News

बोर्ड परीक्षा: यह नियम सख्ती से होंगे लागू

locationबुरहानपुरPublished: Feb 28, 2023 12:50:26 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

- बोर्ड परीक्षा

Board Exam: These rules will be strictly implemented
Board Exam: These rules will be strictly implemented
बुरहानपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हाईस्कूल हायर सैकेण्डरी कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक होना है। इसका समय 9 बजे से 12 बजे तक के मध्य जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रारंभ हो रही है।
जिले में आयोजित हाईस्कूल हायर सैकेण्डरी कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा वर्ष 2023 की प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम अनुसार संचालित परीक्षा के लिए आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में कलेक्टर भव्या मित्तल ने धारा 144 के अंतर्गत आदेशित किया है कि परीक्षा कार्यक्रम अनुसार क्रमश: 02 मार्च से 01 अप्रैल 2023 तक बुरहानपुर जिला अंतर्गत संचालित समस्त परीक्षा केन्द्रों के परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में उक्त परीक्षा कार्य में संयोजित व ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों एवं परीक्षार्थी के अतिक्ति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
परीक्षा स्थल में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के हथियार लाईटर माचिस, अस्त्र शस्त्र, मोबाईल, इलेक्ट्रोनिक सामग्री, आग्नेय विस्फोटक पदार्थ इत्यादि लेकर नहीं आ सकेंगे। उक्त सामग्री पूर्णत: निषेध रहेगी।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति हथियार, लाठी डंडा लेकर नहीं आ सकेंगे। कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्र धारदार हथियार, बॉस, बल्लम, फरसा, भाला आदि लेकर नहीं घूमेगा न ही उनका प्रदर्शन करेगा।
कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य नहीं करेगा जिसके कारण उक्त आयोजित परीक्षा प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हो।
कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग न करेगा न ही किसी और परीक्षार्थी को सहयोग करेगा ।
यह आदेश उक्त संहिता की धारा 144 के अंतर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.