scriptBooths built at the homes of elderly and disabled people, 402 people v | बुजुर्ग, दिव्यांगों के घरों पर बनाया बूथ, बुरहानपुर में 402 ने किया मतदान | Patrika News

बुजुर्ग, दिव्यांगों के घरों पर बनाया बूथ, बुरहानपुर में 402 ने किया मतदान

locationबुरहानपुरPublished: Nov 09, 2023 09:20:19 pm

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

- 1061 ने भरा था घर से ही मत करने का फॉर्म

Booths built at the homes of elderly and disabled people, 402 people voted in Burhanpur
Booths built at the homes of elderly and disabled people, 402 people voted in Burhanpur

बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव के मतदान के 10 दिन पहले मंगलवार से डाकमत पत्र से होने वाले मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। 64 टीमें बुरहानपुर, नेपानगर विधानसभा के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घरों पर पहुंची। घर के अंदर और परिसर में पोलिंग बूथ बनाकर पोस्टर बैलेट से मतदान कराया। पहले दिन बुरहानपुर के 402, नेपानगर के 597 मतदाताओं ने मतदान किया।
चुनाव में घर बैठे मतदान करने के लिए बीएलओ के माध्यम से 80 प्लस एवं दिव्यांग 1061 मतदाताओं ने फार्म जमा किया था। बुरहानपुर विधानसभा में 444, नेपानगर में 617 मतदाता होने से 64 दल बनाए गए थे। सुबह 7 बजे से सभी को सुभाष स्कूल मैदान से सामग्री वितरण कर मतदान के लिए रवाना किया गया। सामान्य प्रेक्षक भूपिंदर सिंह, विनोद परशुराम कावले, कलेक्टर भव्या मित्तल ने मतदान सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मतदान दलों को समावेशी, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए।
देर शाम तक वापस लौटे दल
बुरहानपुर, नेपानगर के लिए अलग, अलग दल बनाए गए थे। एक दल में तीन पुलिस अफसर, एक गार्ड सहित 8 अफसर शामिल रहेंगे। घरों पर हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के बाद मतपत्र की छपाई होते ही टीमें रवाना हुई। सुबह से रवाना हुआ शहरी क्षेत्र का दल दोपहर बाद से ही वापस लौटना शुरू हो गया। बुरहानपुर विधानसभा के 441 में से 402 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 9 मतदाता मृत हो गए। नेपानगर में 597 मतदाताओं ने मतदान किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.