scriptब्रेकिंग : पांडारोल नाले में मिली एक हाथ और पैर कटी लाश | Breaking: One arm and leg found in Pandorole drain | Patrika News

ब्रेकिंग : पांडारोल नाले में मिली एक हाथ और पैर कटी लाश

locationबुरहानपुरPublished: Aug 29, 2018 11:12:42 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– बारादरी के सामने 50 फीट गहरे खाई में बह रही थी लाश

 Breaking: One arm and leg found in Pandorole drain

Breaking: One arm and leg found in Pandorole drain

– दो घंटे तलाश के बाद मिली लाश
– पुलिस को अंदेशा जानवर खा गए हाथ पैर
– शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान
बुरहानपुर. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित बारादरी के सामने बहने वाले नाले में लाश दिखने पर सनसनी फैल गई। पशु चरवाहे ने पुलिस को इसकी खबर करने के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। इसका एक पैर और एक हाथ नहीं मिला। पुलिस को अंदेशा है कि लाश नाले में पानी के बहाव से यहां तक बहकर आई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, इससे हत्या का अंदेशा नहीं जताया जा रहा है। एक हाथ पर ओम उकेरा हुआ था।
लाश को करीब से देखने पर पता चला कि हाथ की हड्डी तो पूरी तरह जुड़ी है उसका मांस जानवर नोच गए। दाए पैर का पंजा पूरी तरह गायब था।
एक चरवाहे ने पांडारोल नाले पर लाश मंगलवार सुबह देखी थी, लेकिन डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई, क्योंकि वह शव देख बहुत घबरा गया था। बुधवार सुबह उसने पशु मालिक को यह बात बताने पर पुलिस को खबर की गई। आरक्षक रविंद्र मालवीय सुबह ६ बजे से शव तलाशने के लिए नाले में उतर गए। वे दो घंटे तक नाले किनारे घूमते रहे आखिरकार बारादरी के पास शव मिला। मौके पर शिकारपुरा टीआई डीएस सेंगर, फोरेंसिक जांच दल भी पहुंच गया था। पुलिस ने कहा कि शव की हालत देखकर नहीं लगता कि कोई हत्या का मामला है। फिर भी पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्राथमिक रूप से अंदेशा जताया जा रहा है कि शव पानी में बहकर आया है। उसका एक हाथ और एक पैर जानवर नोंच गए। मृतक की उम्र लगभग ३० से ३५ साल के बीच आंकी गई।
बारिश में बह रहा नाला
लगातार बारिश के कारण पांडारोल नाले में पानी का बहाव भी तेज है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि नाले के पानी में दूरस्थ क्षेत्र से लाश बहकर आई हो। पुलिस इस मामले में हर पहलु पर काम कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो