scriptबुरहानपुर : दूसरी लहर में पहली बार 34 पर पहुंचा कोरोना आंकड़ा | Burhanpur: Corona figure reached 34 for the first time in the second w | Patrika News

बुरहानपुर : दूसरी लहर में पहली बार 34 पर पहुंचा कोरोना आंकड़ा

locationबुरहानपुरPublished: May 08, 2021 11:32:23 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

अब पूरे बुरहानपुर जिले में 17 की सुबह तक कोरोना कफ्र्यू- पहले 60 गांव तक बढ़ा था दायरा

Burhanpur: Corona figure reached 34 for the first time in the second wave

Burhanpur: Corona figure reached 34 for the first time in the second wave

बुरहानपुर : दूसरी लहर में पहली बार 34 पर पहुंचा कोरोना आंकड़ा
अब पूरे बुरहानपुर जिले में 17 की सुबह तक कोरोना कफ्र्यू
– पहले 60 गांव तक बढ़ा था दायरा
बुरहानपुर. कोरोना की रफ्तार ने फिर गति पकड़ ली। पहली बार ऐसा हुआ कि दूसरी लहर में बुरहानपुर में एक दिन में कोरोना का आंकड़ा 30 पार संक्रमित मिले हैं। अब प्रशासन और सख्ती बढ़ाते हुए संपूर्ण जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे कोरोना कफ्र्यू लगा दिया है। अब महाराष्ट्र से आने वालों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बुरहानपुर जिले में 8 मई की प्रात: 6 बजे से 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी किया है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 34 नए संक्रमित मिले हैं। अब आंकड़ा 2289 तक पहुंच गया है। एक्टिव केस 204 तक पहुंच गए हैं। जिस तरह तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उस हिसाब से वैक्सीनेशन में तेजी नहीं दिख रही है। वैक्सीन शुरू हुए 4 माह बीतने को है, लेकिन अब तक आंकड़ा एक लाख पार नहीं हुआ है।
आदेश में यह रहेगी छूट और प्रतिबंध
संपूर्ण जिले में महाराष्ट्र राज्य से आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
औद्योगिक इकाइयां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेगी। औद्योगिक मजदूरों, उद्योग के लिए कच्चा तैयार माल, उद्योग के अधिकारियों, कर्मचारियों को आवागमन की छूट रहेंगी।
औद्योगिकी इकाईयों में ट्रांसपोर्ट स्थल एवं कच्चे माल तैयार माल के आवागमन तथा लोडिंग वाहन, ठेला आदि के आवागमन के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे एवं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक छूट रहेगी।
शासन द्वारा स्वीकृत खदानों से रेत उत्खनन- परिवहन करने की छूट रहेंगी।
कृषि संबंधी सेवाएं खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, कृषि यंत्र की दुकानें सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चालू रहेंगी।
जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने वाले कियोस्क सेंटर चालू रहेंगे।
कोरोना मीटर
2289 कुल संक्रमित
35 की मृत्यु
2050 स्वस्थ्य हुए
204 अब भी एक्टिव केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो