सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया ने कहा कि जिले में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। रविवार को नेशनल हेल्थ मिशन के जिला लेखा प्रबंधक सुशांत जिंबेकर की कोविड आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि डीपीएम प्रवीण भार्गव की पत्नी भी रैपिड किट में पॉजिटिव मिलने पर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। जिले में तीन दिनों के अंदर लगातार मिल रहे कोविड संक्रमित मरीजों को देखते हुए सैंपलिंग को बढ़ा दिया गया है। संक्रमित मरीजों के परिवार सहित कांट्रैक्ट हिस्ट्री निकाल कर संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।
कोरोना के लक्षण में आया बदलाव
नोडल अधिकारी डॉ. गौरव थवानी ने बताया कि कोरोना के लक्षण में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब तक मिले कोविड संक्रमित मरीजों में अधिकांश मरीज अस्पताल में ही उपचार के लिए भर्ती थे। मरीजों में दस्त एवं उल्टी, ठंड और बुखार आना, चेस्ट पेन होना, बुखार के साथ खांसी कोविउ के लक्षण हैं।
चुनावी सभाओं, रैलियों से खतरा
देशभर में कोरोना के नए मामले बढऩे के साथ ही जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में आम सभाएं, नुक्कड़ सभाएं होने से लोगों की भीड़ जुट रही है। प्रत्याशियों की रैली में भी लोग अधिक होने से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह सभाएं, रैलियों से खतरा मंडरा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के लेखा प्रबंधक, डीपीएम की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी नई गाइडलाइन नहीं आइ है।
-डॉ. राजेश सिसोदिया, सीएमएचओ बुरहानपुर