बुरहानपुर

बुरहानपुर : ज्वेलर्स दुकान की चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

– इनमें दो बदमाश बैंक चोरी के प्रयास वाले भी- आरोपियों के पास से 13 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना, 20 हजार रुपए नगदी कुल करीबन 10 लाख रुपए का मश्रुका बरामद

बुरहानपुरJan 28, 2022 / 06:21 pm

ranjeet pardeshi

Burhanpur: Jewelers shop theft busted, three arrested

बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर व एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने 6 दिनों के अंदर थाना खकनार के ग्राम तुकईथड़ के अन्नपूर्णा ज्वेलर्स से सोना.चांदी-नगदी चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सोना, चांदी, नगदी कुल 10 लाख रुपए का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादी दुर्गेश पिता सुनील सोनी उम्र 27 साल निवासी धारणी की ग्राम तुकईथड़ में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। फरियादी की दुकान से दिनांक 22 जनवरी 2022 को रात्रि करीबन 02.30 बजे दुकान की शटर उंचकाकर तिजोरी तोड़कर चांदी के जेवर बिछोड़ी, अंगूठी, हाथ की छन्नी, बगल का हाफ कंदौरा, गले की बाकड़ी, पैर की बिछिया, चांदी के सिक्के, भगवानों की मूर्ति, पुराने सोने के 5 तोला जेवर, पत्ते दाने, कान की बालियां, नाक की नथ, कुछ फटे.पुराने नोट सहित 58000 नगदी रुपए कुल कीमती करीबन 12 लाख रुपए की चोरी हुई थी। जिस पर थाना खकनार पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार द्वारा चोरी की वारदात को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपियों की तलाश करते पाया कि घटना पूर्व दिन में पांच संदिग्ध रेकी करते हुए सीसीटीव्ही में कैद हुए थे। जिस आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्धों की पहचान के लिए मुखबिरों को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल व लोकेशन खंगाली गई। महाराष्ट्र के चोरों की घटना में लिप्तता की पड़ताल की गई। खोजबीन की इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की ग्राम गोलखेड़ा का दादू उर्फ रामकिशन पिता मुंशी उम्र 35 वर्ष थाना नेपानगर के घर पर तीन चार लोग रात्रि में रूके थे व घटना के बाद सुबह ऑटो से निकले हैं। इसी आधार पर पुलिस व्दारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि दादू की दूसरी पत्नी धार जिले के बाग.टांडा क्षेत्र की है। पुलिस द्वारा धार जिले के बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत नाहवेल गांव में दबिश दी गई। जिसमें आरोपी दादू उर्फ रामकिशन व नवलसिंह पिता छेतु उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल को गिरफ्तार कर आरोपी दादू से 03 किलो 682 ग्राम चांदी, 10 ग्राम सोने के आभूषण, दस हजार रुपए नगदी व नवलसिंह से 3 किलो 90 ग्राम चांदी, दस हजार रुपए नगदी जप्त किए गए। आरोपियो से कडी पूछताछ करने पर साथी कुंदु पिता मोठिया निवासी नरवाली थाना टांडा जिला धार, कमलेश पिता जुवानसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, रेमा पिता जुवानसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल के साथ वारदात करना स्वीकार किया व चोरी के चांदी के जेवरात रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी पारा थाना कोतवाली जिला झाबुआ को बेचना बताया। पुलिस द्वारा रोहित सोनी को गिरफ्तार कर 06 किलो 110 ग्राम चांदी के आभूषण जप्त किया गया। आरोपीगणों से कुल करीबन 13 किलोग्राम चांदी, 10 ग्राम सोना बीस हजार रुपए कुल किमती करीब 10 लाख रुपए का मशरुक बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शेष 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

आरोपीगण

दादु उर्फ रामकिशन पिता मुंसी उम्र 35 वर्ष निवासी गोलखेड़ा थाना नेपानगर
नवलसिंह पिता छेतु भील उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, धार
कुंदु पिता मोठिया निवासी नरवाली थाना टांडा जिला धार
कमलेश पिता जुवानसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल जिला धार
रेमा पिता जुवानसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल धार
रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी पारा थाना कोतवाली जिला झाबुआ

इनकी रही आरोपियों को पकडऩे में सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी केपी धुर्वे, सउनि शंकर लोने, सउनि प्रेमलाल पाल, कार्य. प्रआर राजेश साईचर, प्रआर सचिन, प्र. आर निखलेश, आर. दिपांशु पटेल, संदीप कास्डेकर, कमल गुर्जर, अक्षय दुबे, मीना मोरे, दुर्गेश पटेल सायबर सेल मनोज, सायबर सेल का प्रशंसनीय योगदान रहा।

Home / Burhanpur / बुरहानपुर : ज्वेलर्स दुकान की चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.