scriptबुरहानपुर: धोखाधड़ी मामले में खंडवा के निकले मुख्य आरोपी , तीन पकड़ाए | Burhanpur: The main crook of Khandwa came out in the fraud case, three | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर: धोखाधड़ी मामले में खंडवा के निकले मुख्य आरोपी , तीन पकड़ाए

बुरहानपुर: धोखाधड़ी मामले में खंडवा के निकले मुख्य बदमाश, तीन पकड़ाए- दो आरोपी अब भी फरार- मुख्य आरोपी पर दस हजार का इनाम

बुरहानपुरJul 11, 2021 / 03:56 pm

ranjeet pardeshi

Burhanpur: The main crook of Khandwa came out in the fraud case, three were caught

Burhanpur: The main crook of Khandwa came out in the fraud case, three were caught

बुरहानपुर: धोखाधड़ी मामले में खंडवा के निकले मुख्य बदमाश, तीन पकड़ाए
– दो आरोपी अब भी फरार
– मुख्य आरोपी पर दस हजार का इनाम
– रुपया डबल करने वाली स्किम बताकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे बदमाश
बुरहानपुर. फर्जी कंपनियों के माध्यम से रुपया डबल करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को खंडवा से गिरफ्तार किया है। ये तीन आरोपी क्रमश: 1. हस्सान पिता अजमत उर्फ अज्जु उम्र 22 साल निवासी खानसावली खंडवा, 2. हसन अली पिता हजरत अली उम्र 36 साल निवासी खानसावली खंडवा, 3. मोहम्मद मुसद्दीक उर्फ मुस्सु पिता मरहुम मोहम्मद सिद्दीक उम्र 20 साल निवासी गुलशन नगर खानसावली खंडवा है। जिनके खिलाफ थाना कोतवाली बुरहानपुर के अपराध क्रमांक 587.21 धारा 406, 420, 34 में मामले दर्ज है। पुलिस ने अब तक कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपी सैय्यद अरबाज पिता सैय्यद आबिद उम्र 21 साल व सैय्यद नासिर पिता सैय्यद अहमद उम्र 32 साल दोनों निवासी बापू नगर खंडवा फरार है।
खंडवा पुलिस की गुंडा सूची में शामिल आरोपी
पुलिस ने बताया कि उक्त पांचों आरोपी वसूलीबाज है। पुलिस ने इन आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड निकाला है। जिन पर खंडवा में कई अपराध दर्ज है। जिसमें मुख्यत: सैय्यद नासिर के खिलाफ पिछले 20 सालों में 26 अपराध पंजीबद्ध निकले। नासिर थाना मोघटरोड जिला खंडवा की गुंडा सूची में भी शामिल है। पुलिस को जानकारी मिली है कि उक्त आरोपियों द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी जिशान अंसारी को डरा धमकाकार लोगों से धोखाधड़ी करने का दबाव बनाया जाता था। उन्होंने जिशान द्वारा लोगों से इक_ा किए गए रुपयों में से 16 लाख रुपए भी ले लिए थे। पुलिस द्वारा फरार अरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल खंडवा के बदमाश सैय्यद नासिर पिता सैय्यद अहमद व सैय्यद अरबाज की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने नासिर की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Home / Burhanpur / बुरहानपुर: धोखाधड़ी मामले में खंडवा के निकले मुख्य आरोपी , तीन पकड़ाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो