scriptबुरहानपुर अपडेट : 27 और नए मरीज मिले, 150 तक पहुंची संख्या, 12 की निगेटिव रिपोर्ट | Burhanpur update: 27 more new patients were found, number reached 150 | Patrika News

बुरहानपुर अपडेट : 27 और नए मरीज मिले, 150 तक पहुंची संख्या, 12 की निगेटिव रिपोर्ट

locationबुरहानपुरPublished: May 15, 2020 12:01:00 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– आधा शहर कंटेनमेंट क्षेत्र के दायरे में

Burhanpur update: 27 more new patients were found, number reached 150

Burhanpur update: 27 more new patients were found, number reached 150

बुरहानपुर. कोरोना संक्रमण का दायरा शहर में बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार की सुबह फिर 27 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए। 12 की निगेटिव रिपोर्ट है लगातार बढ़ रहे मरीजो के बीच प्रशासन की तैयारी भी तेज चल रही है। अब तक 200 बेड के दो अस्पताल बनाए जा चुकी है। लेकिन इसी तरह संख्या बढ़ती रही तो हालात और खतरनाक होंगे।
14 मई की रिपोर्ट के अनुसार एक 18 साल का युवक भी संक्रमित मिला है, जो पुलिस जवान का बेटा है। अब पुलिस लाइन में बिल्डिंग का एक ब्लॉक पूरी तरह सील कर दिया। ऐसे में आठ पुलिस जवान ड्यूटी पर नहीं आ सकेंगे। युवक में कैसे संक्रमण आया यह जानकर सभी हैरत में हैं। वहीं शनवारा, काठियावाड़ी, चिंचाला, पांडूमल चौराहा और राजपूरा से भी लोग संक्रमित मिले हैं। कोरोना का आंकड़ा 150 तक पहुंच गया, जबकि 9 की मौत हो चुकी है। आंकड़ा बढऩे से अब आधे शहर के करीब कंटेनमेंट एरिया पहुंच गया है।
ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक की तबीयत खराब होने के बाद उसका और पूरे परिवार का सेंपल लिया गया था। घर में जो परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ी थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन जो युवक स्वस्थ्य था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
इनकी भी निकाली कांटेक्ट हिस्ट्री
चिंचाला के 4 पॉजिटिव है, यह चिंचाला में पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव से कांटेक्ट हिस्ट्री सामने आ रही है। शनवारा के ३ पॉजिटिव है। इसमें 45 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय महिला शामिल है। जबकि काठियावाड़ी का ५५ वर्षीय व्यक्ति है, इसका बेटा और बहू पहले संक्रमित हो चुके हैं। 4 सरदार पटेल वार्ड के है। इसमें 12 वर्षीय किशोरी, ३५ वर्षीय युवक ३२ वर्षीय महिला है, यहां भी पहले से कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजपूरा निवासी ५६ वर्षीय व पुलिस लाइन में १८ वर्षीय युवक है, जो पुलिसकर्मी का बेटा है। पांडूमल चौराहा निवासी ७० वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली, घड़ी व्यापारी के परिवार से है।
रात 11 बजे 13 की रिपोर्ट जारी, सभी पॉजिटिव, महाजनापेठ और सिंधीबस्ती में नए संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात ११ बजे रिपोर्ट जारी की गई। इसमें १३ पॉजिटिव पाए गए। अब महाजनापेठ, सिंधीबस्ती और गंभीरपुरा क्षेत्र भी नए जुड़ गए, जहां १-१ संक्रमित मिले हैं। अब कुल १२३ कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो गई है। महाजनापेठ निवासी ४९ वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है और सिंधीबस्ती क्षेत्र में ४० साल का युवक संक्रमित पाया। ये क्षेत्र जो अब तक सुरक्षित थे, जबकि गंभीरपुरा में २९ वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया। दाउदपुरा में 38 वर्षीय युवक क्षेत्र में मिले पॉजिटिव केस से कांटेक्ट हिस्ट्री मानी जा रही है। निजी अस्पताल के तीन की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला। महाजन कॉलोनी से २, चिंचाला के २ केस पॉजिटिव निकले। शनवारा और रास्तीपुरा में १-१ युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

प्रशासन ने यह उठाए कदम
१७ तक कफ्र्यू बढ़ाया
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शहर सीमा में कफ्र्यू आदेश की अवधि बढ़ा दी है। शहर सीमा क्षेत्र सहित ग्राम एमागिर्द व मोहम्मदपुरा ग्रामीण क्षेत्र में कफ्र्यू आदेश १४ से १७ की रात १२ बजे तक बढ़ा दिया है। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।

सोशल मिडिया पर भी शिकंजा
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त सोशल मिडिया पर भी शिकंजा कसा है। गु्रप एडमिन की सेंटिग ओनली ऐडमिन केन सेंड मैसेंज करने के लिए कहा है। ताकि कोरोना से संबंधित भ्रामक जानकारी से बचा जा सकेगा, अनावश्यक बाते जो फैलाई जा रही हैं उस पर रोक लगेगी।
जांच के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने पर संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति को लगता हैं की वह कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था या उसमें कोरोना वायरस से संबधित लक्ष्ण, सर्दी खासी, बुखार घबराहट और वह कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए अपना सैंपल देना चाहता हैं, तो उनके लिए हेल्प लाइन नबर जारी किए है। विनोद बाविस्कर, मो- 9977489199, कमल सालवानी, मो- 9981701531 पर कॉल कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो