बुरहानपुरPublished: Jan 10, 2023 12:21:21 pm
deepak deewan
बुरी तरह झुलसा, सिगरेट जलाते समय युवक का चेहरा झुलसा
उज्जैन. सिगरेट पीनेवाले अब सावधान रहें. सिगरेट के लाइटर से गैस का रिसाव का हो रहा है जिससे वह भभक रहा है. ऐसे में हादसे हो रहे हैं. ऐसे ही एक हादसे में एक युवक झुलस गया. उसने जैसे ही सिगरेट पीने के लिए लाइटर जलाया, गैस रिसाव से वह भभक उठा. इससे युवक बुरी तरह झुलस गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि सिगरेट जलाते समय युवक का चेहरा झुलस गया है.