बुरहानपुर

घटिया हैंडवॉश यूनिट बनाने वाले ठेकेदार पर केस

– झापरपुरा गांव की घटना- एक मासूम की गई थी जान

बुरहानपुरNov 22, 2021 / 11:35 am

ranjeet pardeshi

Case on contractor making substandard handwash unit

झापुरपुरा की सरकारी स्कूल में हैंडवॉश यूनिट की दीवार गिरने से एक छात्रा की मौत होने के मामले में ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पीएचई विभाग के इंजीनियर सहित शाला प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
जांच दल में पाया कि हैंडवॉश यूनिट का निर्माण घटिया करने वाली एजेंसी शिव शक्ति इलेक्ट्रिकल्स के ठेकेदार मिलिंद पटेल के खिलाफ धारा 337, 304ए आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है।
एसडीएम काशीराम बड़ोले ने बताया कि जांच के दौरान ठैकेदार ने हैंडवॉश यूनिट ड्राइंग के अनुसार मुख्य दीवार का ब्रिकवर्क 30 सेमी में होना था, लेकिन सेमी की दीवार का निर्माण किया गया। दीवार पर 10 सेमी मोटाई तथा 70 सेमी क्रॉस सेक्शनल लंबाई का प्लेटफार्म छज्जा निर्माण किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने 7.50 सेमी मोटाई एवं 60 सेमी क्रॉस सेक्शनल लंबाई का निर्माण किया। छज्जे का क्रॉस सेक्शन तकनीकी दृष्ट से काउंटर बैलेंस का ध्यन में रखते हुए डिजाइन नहीं किया गया न ही नीचे किसी प्रकार से सपोर्ट रखा गया। छज्जे का निर्माण लिंटर बीम के साथ बनना था, जो नहीं बनाया गया।

Home / Burhanpur / घटिया हैंडवॉश यूनिट बनाने वाले ठेकेदार पर केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.