बुरहानपुरPublished: Mar 18, 2023 08:08:56 pm
Ranjeet Singh
- धामनगांव ग्रामोदय मेला
बुरहानपुर. मां ताप्ती के किनारे बसे बुरहानपुर शहर की अपनी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत रही हैए इसी सांस्कृतिक विरासत की कड़ी में आज भी बुरहानपुर की कला प्रेमी जनता सांस्कृतिक कलात्मक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन निरंतर करती रही है और उसमें उसकी सक्रिय सहभागिता रहती है। इन्ही कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों की परंपराओं में बुरहानपुर के समीप ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी के मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जाता रहा है एवं विगत 2 दशकों से यह परंपरा चली आ रही है।
इस वर्ष भी चैत्र की नवरात्रि में 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक ग्राम धामनगांव में ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला विशेष मांए बहन और बच्चों को समर्पित रहेगा।
यह जानकारी बुरहानपुर में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस ने दी।
आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में 22 मार्च गुड़ीपड़वा से 30 मार्च श्रीराम नवमी 2023 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिदिन अनेक आयोजन होंगे। मेले में 9 दिनों तक जनसंवाद, भजन संध्या, कीर्तन, कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता, कांटा कुश्ती का दंगल, किसान संगोष्ठी, जनजागृति कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट घोड़े, सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें इस आयोजन की मुख्य विशेषता होगी।
मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले की सफलता के लिए मार्गदर्शक मंडी एवं प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। साथ ही अलग.अलग आयोजनों एवं स्पर्धाओं के प्रभारी बनाए गए हैं। मेले में 9 दिनों में करीब 3 से 4 लाख प्रतिभागी.श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मेला अंतर्गत मांए बहनों और बच्चों के लिए लाडली बहना योजना सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता कर आवेदन पत्र भराए जाएंगे। उनके दस्तावेजों का ई.केवायसी भी कराया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम धामनगांव सहित आसपास के 20.25 गांवों में संचालित किया जाएगा। जिससे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें।
ेऐसे होंगे प्रतिदिन आयोजन
मेले में प्रतिदिन कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित होंगी। इसमें 22 मार्च शुक्रवार से प्रतिदिन बालक.बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। 23 मार्च गुरूवार को गीत गायन प्रतियोगिता, 24 मार्च शुक्रवार को नृत्य प्रतियोगिता एकल एवं युगल, 25 मार्च शनिवार को भव्य डांडिया रास प्रतियोगिता, 26 मार्च रविवार को हभप संगीता ताई व्यवहारे पिंपले का कीर्तन एवं कांटा.कुश्ती का शानदार दंगल, 27 मार्च सोमवार को पिंटू उंगले द्वारा माता का जागरण एवं गोंधल, 28 मार्च मंगलवार को शाहीर प्रदीप मोहिते द्वारा प्रस्तुत पोवाड़ा का आयोजन होगा। इसी प्रकार 29 मार्च स्वाति पुणेकर द्वारा प्रस्तुत महाराष्ट्राचे मानकरी का आयोजन होगा। 30 मार्च गुरूवार को पुरस्कार वितरण एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक ये भगवा रंग की गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या के साथ ही भक्तिमय रंगारंग कार्यक्रम होंगे। 30 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव निमित्त महाप्रसादी के लिए भंडारे का आयोजन होगा।
मेले अंतर्गत 24 मार्च से 28 मार्च तक किसानों, उद्योगों एवं वैज्ञानिकों के मध्य समन्वय इंटरफेस के लिए प्रारंभिक बैठकें होगी। प्राकृतिक खेती एवं पशुपालन का प्रशिक्षण, केले की खेती व उद्योग समस्या एवं समाधान, उद्यानिकी फसले.आम, जाम, पपीता, तरबूज व खरबूज की प्राकृतिक खेती तथा अन्न महोत्सव.मोटे अनाज की प्रदर्शनी एवं व्यंजन के कार्यक्रम, कार्यशालाएं एव प्रशिक्षण होंगे।