script

बुरहानपुर में अब 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू, अपर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

locationबुरहानपुरPublished: Apr 29, 2021 06:25:15 pm

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– 19 नए संक्रमित मरीज मिले

Corona curfew in Burhanpur now until 8 May, Additional Collector issued orders

Corona curfew in Burhanpur now until 8 May, Additional Collector issued orders

बुरहानपुर. जिला प्रशासन ने बुरहानपुर में 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। यह कर्फ्यू 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 8 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। कोरोना की चैन तोडऩे के लिए पिछले 15 दिनों से कर्फ्यू चल रहा है। गुरुवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है।
अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए है। कोरोना के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलेभर में 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 8 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाया जाता है। यह कफ्र्यू नगर निगम सीमा क्षेत्र, खकनार जनपद सीमा क्षेत्र सहित और जनपद पंचायत बुरहानपुर के अडग़ांव, बादखेड़ा, बदनापुर, लोनी, बहादरपुर, बख्खारी, बंभाड़ा, चापोरा, चिंचाला, दर्यापुर, इच्छापुर, खामनी, मोहम्मदपुरा, मोरखेड़ा, नाचनखेड़ा, एमागिर्द, पातोंड़ा, जैनाबाद, बिरोदा, फोपनार, निंबोला, बसाड़, बोरसल वारोली, भोटा, दापोरा, सेलगांव, मोरझिरा, धूलकोट, बोरी बुजुर्ग, धामनगांव, झांझर, मचलपुरा, मालवीर, रेहटा, रायगांव, संग्रामपुर,टिटगांव, जंसोदी,सुक्ता, बदनापुर पंचायतों की सीमाओं में भी लागू रहेंगा।

ट्रेंडिंग वीडियो