video story : कर्फ्यू हटते ही इस जिले में बढ़ा कोरोना, 1 दिन में मिले 27 मरीज
बुरहानपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा, 27 नए केस आए सामने, 359 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
बुरहानपुर. देशभर में लॉकडाउन ने कोरोना की रफ्तार पर जो ब्रेक लगाया था वो अब फेल होता जा रहा है...अलग अलग राज्यों और जिलों में लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है और रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं...मध्यप्रदेश में कोरोना का एपिक सेंटर बन चुके बुरहानपुर में भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मई महीने में कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन 1 जून को कर्फ्यू हटने के बाद बाजारों में जिस तरह से लोग निकले उसने एक बार फिर कोरोना को फैलने का मौका दे दिया...बुरहानपुर जिले में कर्फ्यू हटने के एक हफ्ते के अंदर ही कोरोना 53 नए मरीज मिल चुके हैं।
359 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
बुरहानपुर जिले में रविवार सुबह आई कोरोना की रिपोर्ट में 27 और नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं..इनमें से सबसे ज्यादा 5 मरीज डाकवाड़ी के रहने वाले हैं जबकि शिकारपुरा में 4 और महाजनापेठ में 3 नए केस सामने आए हैं। कर्फ्यू हटने के बाद कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल गया है और गांवों में तक कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं...जिले में अब तक कोरोना का आंकड़ा 359 पहुंच चुका है..जिनमें से 267 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 18 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Burhanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज