script

कोरोना : अब 21 मई की सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू

locationबुरहानपुरPublished: May 19, 2021 07:31:53 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– 9 मरीज और मिले

Corona: Now on May 21 at 6 in the morning curfew

Corona: Now on May 21 at 6 in the morning curfew

 

संपूर्ण जिले में महाराष्ट्र, हैदराबाद, तेलंगना, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों से बुरहानपुर में आने पर 72 घंटे पूर्वकी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्टलगेगी।
किराना, सब्जी दूध-डेयरी होम डिलेवरी के माध्यम से चालू रहेगा।
औद्योगिकी इकाईयों में ट्रांसपोर्ट स्थल एवं कच्चे माल तैयार माल के आवागमन तथा लोडिंग वाहन, ठेला आदि के आवागमन के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे एवं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक छूट रहेगी।


बुरहानपुर. कोरोना की गति पर पिछले चार दिन से ब्रेक लग गया है, लेकिन हालात यह नहीं की अभी कफ्र्यू में ढील दी जा सके। इसलिए 20 मई तक लगे कोरोना कफ्र्यू को 21 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। रविवार को फिर 9 मरीज मिले। अब भी 151 एक्टिव केस बुरहानपुर में है।
अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बुरहानपुर जिले में 21 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी किया है। लेकिन जिस तरह तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उस हिसाब से वैक्सीनेशन में तेजी नहीं दिख रही है। वैक्सीन के लिए लोगों में जागरुकता आई है, लेकिन डोज की कमी अभियान को पीछे धकेल रही है।

आदेश में यह रहेगी छूट और प्रतिबंध
संपूर्ण जिले में महाराष्ट्र, हैदराबाद, तेलंगना, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों से बुरहानपुर में आने पर 72 घंटे पूर्वकी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्टलगेगी।
किराना, सब्जी दूध-डेयरी होम डिलेवरी के माध्यम से चालू रहेगा।
औद्योगिकी इकाईयों में ट्रांसपोर्ट स्थल एवं कच्चे माल तैयार माल के आवागमन तथा लोडिंग वाहन, ठेला आदि के आवागमन के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे एवं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक छूट रहेगी।
कृषि संबंधी सेवाएं खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, कृषि यंत्र की दुकानें सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चालू रहेंगी।
जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने वाले कियोस्क सेंटर चालू रहेंगे।

कोरोना मीटर
9 संक्रमित मिले
2499 अब तक संक्रमित
2313 स्वस्थ्य हुए
151 एक्टिव केस


मई की स्थिति
दिनांक संक्रमित
01 मई 16
02 मई 20
03 मई 08
04 मई 17
05 मई 20
06 मई 28
07 मई 34
08 मई 34
09 मई 28
10 मई 29
11 मई 27
12 मई 26
13 मई 14
14 मई 12
15 मई 03
16 मई 08
17 मई 10
18 मई 10
कुल 344

ट्रेंडिंग वीडियो