scriptबुरहानपुर के हिस्ट्रीशीटर पर लगी रासूका, हत्या, डकैती, लूट के अपराधिक मामले दर्ज | Criminal cases of Rasuka, murder, dacoity, robbery were registered on | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर के हिस्ट्रीशीटर पर लगी रासूका, हत्या, डकैती, लूट के अपराधिक मामले दर्ज

– पुलिस की कार्रवाई

बुरहानपुरAug 26, 2021 / 11:34 pm

Amiruddin Ahmad

Criminal cases of Rasuka, murder, dacoity, robbery were registered on the history-sheeter of Burhanpur

कांग्रेस के लिए संकट गहराया, छत्तीसगढ़ के 36 विधायक दिल्ली पहुंचेंगे,कांग्रेस के लिए संकट गहराया, छत्तीसगढ़ के 36 विधायक दिल्ली पहुंचेंगे,Criminal cases of Rasuka, murder, dacoity, robbery were registered on the history-sheeter of Burhanpur

बुरहानपुर. लालबाग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विरेंद्र चंदन पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की हैं। 22 वर्षों के अपराधिक रिकॉर्ड में हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने के साथ ही दंगा करवाने के 70 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज होने से यह कार्रवाई हुइ है। लालबाग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 3 माह की अवधि के लिए रासुका लगाकर खंडवा जेल रवाना कर दिया।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि लालबाग थाने के गुंडा, बदमाश लिस्ट में शामिल आरोपी विरेंद्रचंदन पिता नरेंद्रचंदन 39 वर्षीय निवासी मिलचाल लालबाग के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की गईहै।यह बुरहानपुर का एक कुख्यात आपराधिक व्यक्ति था।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 1999 से लेकर 2021 तक अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा।आम लोग भयभीत एवं परेशान थे। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चाकूबाजी, आगजनी करने के साथ ही अवैध शस्त्र रखने और खतरनाक हथियारों के साथ दंगा करवाना एवं मारपीट के मामले में शामिल था।पूर्व में भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
3 माह के लिए लगी रासुका
आरोपी विरेंद्रचंदन पर रासुका की कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिला दंडाधिकारी को पत्र लिखा गया था। जिला दण्डाधिकारी द्वारा प्रकरण की समीक्षा कर अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुएराष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 एवं उपधारा 2 के तहत शक्तियों का प्रयोग कर आरोपी विरेंद्र चंदन को 3 माह की अवधि के निरूद्व करने के (जेल भेजने) के आदेश जारी किए। आदेश मिलते ही लालबाग थाना प्रभारी राजेंद्र इंगले ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर रवाना किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद खंडवा जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Burhanpur / बुरहानपुर के हिस्ट्रीशीटर पर लगी रासूका, हत्या, डकैती, लूट के अपराधिक मामले दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो