scriptकोरोना से साइजिंग में काम करने वाले श्रमिक की मौत, शहर में ये 16वीं मौत | Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city | Patrika News

कोरोना से साइजिंग में काम करने वाले श्रमिक की मौत, शहर में ये 16वीं मौत

locationबुरहानपुरPublished: Jun 01, 2020 10:04:45 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– पिछले पांच दिन से इंदौर में था उपचार- 31 दिन में 16 की गई जान

Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city

Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city

कोरोना से साइजिंग में काम करने वाले श्रमिक की मौत, शहर में ये 16वीं मौत
– पिछले पांच दिन से इंदौर में था उपचार
– 31 दिन में 16 की गई जान

सात की रिपोटज़् निगेटिव भी आई
सोमवार शाम को जारी हुई कोरोना की सेंपल रिपोटज़् में बुरहानपुर के लिए सुखद खबर रही। इसमें सात निगेटिव आए। यह सभी सिंधीपुरा निवासी है।


बुरहानपुर. कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है। शहर में फिर कोरोना से एक की मौत हो गई। पिछले पांच दिन से इंदौर में भतीज़् साइजिंग में काम करने वाले श्रमिक ने 31 मई को दम तोड़ दिया। जिसकी पुष्ठ स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार एक जून को की। पिछले 31 दिन में ये 16वीं मौत है, जो कोरोना बीमारी के कारण हुई है।
आलमगंज मालीवाड़ा निवासी 53 वषीज़्य की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में भी गमगीन माहौल हो गया। मृतक पहले साइजिंग में श्रमिक का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। इंदौर में इलाज के दौरान उसकी मौत 31 मई को हुई।

इधर … राहत की खबर
12 ने जीत ली कोरोना से जंग, पूवज़् महापौर की पत्नी भी स्वस्थ्य
इधर राहत भरी खबर भी है। कोरोना से सोमवार शाम को 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। आयुवेज़्दिक कॉलेज में बने कोविड सेंटर से 9 की छुट्टी की गई। बाकी तीन घर पर ही होम आइसोलेट थे, जिन्हें राहत दी गई। लेकिन सात दिन तक इन्हें होम क्वॉरंटीन ही रहना होगा। इन 12 की संख्या में पूवज़् महापौर की पत्नी भी शामिल है। जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली। वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी। सभी का ताली बजाकर स्वागत किया।
सात की रिपोटज़् निगेटिव भी आई
सोमवार शाम को जारी हुई कोरोना की सेंपल रिपोटज़् में बुरहानपुर के लिए सुखद खबर रही। इसमें सात निगेटिव आए। यह सभी सिंधीपुरा निवासी है।

बुरहानपुर कोरोना मीटर-
कुल सैपल 3181
कुल पॉजिटिव 305
पॉजिटिव से नेगेटिव 247
कुल डिस्चाजज़् 247
मौत- 16
अब तक प्राप्त कुल नेगेटिव रिपोटज़् 2657
एक्टिव केस 42

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो