बुरहानपुरPublished: Jan 31, 2023 03:43:10 pm
ranjeet pardeshi
- जिले में पेसा एक्ट एवं विकास यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश
बुरहानपुर. जल जीवन मिशन के कार्यों पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सवाल उठाए, कहा कि गांव में पानी नहीं आ रहा है। यह बात सुन प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री प्रतापसिंह बुंदेला को निर्देशित किया गया कि शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण करें। पीएचई विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण संयुक्त रूप से योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें।
कलेक्टोरेट मेंं हुई बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहें। सभी विभाग आपसी समन्वयता के साथ कार्य करें। जिले में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री पटेल ने विभागवार बारी.बारी से समीक्षात्मक जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में एक चिकित्सक की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। शाहपुर में स्टेडियम निर्माण के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से जिले में छात्रावासों की जानकारी ली एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा.निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई किए छात्रावासों, आश्रमों में पेयजल के लिए आरओ लगाए है तथा कायाकल्प अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्य संपादित किए जा रहे है। आवासीय योजनाओं की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। पात्र हितग्राहियों के आवास शीघ्रता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। बैठक में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने वॉटर हार्वेस्टिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिले में जल मंदिर पहल के बारे में बताते हुए कहा कि जिस घर का पानी जमीन में जाएगा वह घर जल मंदिर कहलायेगा। चिटनीस ने प्रोत्साहित किया किए नागरिकगण वॉटर हॉर्वेस्टिंग का कार्य करें।