दिव्यांग नहीं किसी से कम, खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
- खेलकूद प्रतियोगित

बुरहानपुर. विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रास्तीपुरा स्थित जायन्ट्स मूक बधिर अंध विद्यालय में किया गया। स्कूल के दिव्यांग विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं है।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने चित्रकला, कुर्सी दौड़, मेंहदी, रंगोली, निंबू रेस, गीत गायन, निंबध प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभाएं दिखाई। बीआरसी राजकुमार मंडलोई ने बताया कि डीपीसी अश्विनी उपाध्याय के निर्देश पर दिव्यांग विद्यार्थी के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यर्थियों का हौसला बढ़ता है। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान एमआरसी चित्रा पाटिल, मोहम्मद रफीक, श्रावण कुमार, दिनेश सरदार, विशाल कदम सहित मूक बधिर विद्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Burhanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज