रक्तदान के फायदे
अगर आप एक बार रक्तदान करते हैं तो चार लोगों को नई जिंदगी देते हैं। कारण कि एक यूनिट खून में चार कंपोनेंट, पलेटलेट्स, पीआरबीसी, फ्रेश फ्रोजेन प्लाल्मा, प्रायोपेसीटेंड तैयार किए जाते हैं। यहीं नहीं रक्तदान के बाद ब्लड बैंक में आधुनिक मशीनों से फी में कई बीमारियों की भी जांच हो जाती है और आपकी पूरी बॉडी की भी स्क्रीनिंग कर ली जाती है। इससे पता चल जाता है कि आपके खून में रिएक्शन आदि की कमियां तो नहीं है।
इनके काम आता है आपका दिया खून
.प्रसव के दौरान मां के लिए।
. नवजात शिशु का रक्त बदलने के लिए।
. सड़क दुर्घटना या अन्य आपदा में घायलों के लिए।
. हृदय रोग, अंग प्रत्यारोपण व अन्य आपरेशन के लिए।
. थैलेसीमिया, हिमोफीलिया, कैंसर आदि के मरीजों को।
रक्तदान के लिए इस पर दें ध्यान
. रक्तदान आसान एवं सुरक्षित प्रक्रिया है।
. स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकता है, जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष तक हो।
. रक्तदाता की हीमोग्लोबीन 12.5 एवं वजन 45 किग्रा से कम नहीं होना चाहिए।
. रक्तदान में कम से कम तीन माह का अंतर होना चाहिए।