- पुलिस लाइन पर हुई बलवा ड्रिल में
- एसपी ने वाहनों की जांच कर बलवा सामग्री देखी
बुरहानपुर
Updated: April 25, 2022 05:24:49 pm
बुरहानपुर. रेणुका पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस ने बलवा मॉक ड्रिल कर किसी भी परिस्थिति से निपटने की रिहर्सल की। एसपी राहुल कुमार लोढा की मौजूदगी में दो घंटे तक चली बलवा ड्रिल में लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़कर बलवाइयों को रोकने के साथ ही बलवे के दौरान घायल पुलिस कर्मियों को कवर कर इलाज के लिए पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गई। थानों के वाहनों की जांच कर बलवा सामग्री को चेक किया गया।
सुबह 8:30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल कर पुलिस ने अपनी ताकत का आंकलन किया। लगभग 100 पुलिस जवानों को चार पार्टी में बांटा गया। बलवाई के साथ ही लाठी पार्टी, आंसू गैस पार्टी, राइफल पार्टी तैयार की गई। बलवाइयों ने जैसे ही पुलिस पर पत्थराव शुरू किए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाईयों को तितर-बितर करने का प्रयास किया। दोबारा से एकत्रित होकर बलवाई पहुंचे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस टीम को फायर करने का तरीका भी समझाया गया। पुलिस की सख्ती को देखकर बलवाईयों को पीछे हटना पड़ा। पुलिस पार्टी ने बलवे के दौरान घायल होने वाले लोगों एवं पुलिस कर्मियों को कवर कर उपचार के लिए रवाना किया।
वाहनों की जांच कर बलवा सामग्री देखी
एसपी ने पुलिस लाइन पर सभी थानों के शासकीय वाहन में उपलब्ध बलवा ड्रिल सामग्री बॉडी गॉर्ड , हैलमेट, जाली, अंसू गैस के सेल, गैस गन, फायर एक्सटिंगुशर ,लाउड हैलर की जांच की। टीआइ एवं वाहन चालकों को हर परिस्थिति में थाने के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस अनिवार्य होने की बात कही। सायरन एवं साउंड सिस्टम चालू हालत में रहना चाहिए। पुलिस जवानों को बताया कि डंडे एवं लाठी चार्ज का किन परिस्थितियों में एवं किस प्रकार से करना चाहिए। इस दौरान एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, एसडी ओपी यशपालसिंह ठाकुर मौजूद थे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें