बुरहानपुरPublished: Mar 09, 2023 04:14:33 pm
Faiz Mubarak
टेंट हाउस में अनाचक आग लगने से आप - पास के दुकानों में भगदड़ मच गई।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से भीषण आगजगी की घटना सामने आई है। यहां स्थित एक टेंट हाउस में अनाचक आग लगने से आप - पास के दुकानों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में पुलिस और दमकल दल को सूचना दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर हुंचे दमकलकर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया