scriptबुरहानपुर में 3 लाख पार वैक्सीन का पहला डोज, दूसरे डोज का आंकड़ा कम | First dose of vaccine crosses 3 lakhs in Burhanpur, second dose is les | Patrika News

बुरहानपुर में 3 लाख पार वैक्सीन का पहला डोज, दूसरे डोज का आंकड़ा कम

locationबुरहानपुरPublished: Jul 29, 2021 11:22:50 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

वैक्सीनेशन अभियान

First dose of vaccine crosses 3 lakhs in Burhanpur, second dose is les

First dose of vaccine crosses 3 lakhs in Burhanpur, second dose is les

बुरहानपुर. शहर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है, इसी का नतीजा रहा कि वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है। लेकिन इसमें सेकंडडोज की स्थिति अभी कम है। केवल 65 हजार 315 को ही दूसरा टीका लगा है, जबकि पहला डोज 2 लाख 54 हजार 391 को लग चुका है।
वैक्सीन की कमी टीकाकरण की रफ्तार पर ब्रेक लगा रही है। कई टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन खत्म होने के मामले सामने आ रहे हैं। इस कारण वैक्सीनेशन अभियान भी धिमे हो गया। अब दूसरे डोज के लिए तैयारी तेज करने की जरूरत है। 23 जून को अभियान के रूप में शुरू हुए वैक्सीन में तेजी देखने को मिली।
16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान को छह माह से अधिक समय बीत गया। इसमें 18 प्लस का तो 39 प्रतिशत हुआ है, लेकिन 45 प्लस आंकड़ा 87.52 फीसदी तक पहुंच गया। अभी लगातार वैक्सीन की बेहतर आवक रही तो जल्द 45 प्लस से अधिक आयु वाले पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो सकते हैं। लेकिन पिछले दस दिन से अचानक वैक्सीन की कमी से अभियान पर खासा असर पड़ा है।
आज ऐसे चलेगा अभियान
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायबी शास्त्री ने बताया कि 29 जुलाई को कोविड टीकाकरण के लिए कोवैक्सिन व कोविशिल्ड वैक्सीन के सत्र कार्ययोजना अनुसार आयोजित होंगे।

आंकड़े एक नजर में
3851 पहले डोज हेल्थ वर्कर
3077 दूसरा डोज हेल्थ वर्कर
4847 पहला डोज फ्रंट लाइन
3239 दूसरा डोज फ्रंट लाइन
135381 पहला डोज 18 +
9650 दूसरा डोज 18+
65234 पहला डोज 45 +
26715 दूसरा डोज 45 +
45078 पहला डोज 60+
22934 दूसरा डोज 60 +

 

लकवा पीडि़त महिला को भी घर पहुंच कर लगाई वैक्सीन
कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी गंभीर बीमार लोगों के घरों तक पहुंच कर वैक्सीन लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो न पहुंचे हम तक तो हम पहुंचे उन तक अभियान के तहत शहर की एक लकवा पीडि़त महिला के घर पहुंच कर वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। डॉक्टर शामा ने घर पहुंच कर महिला का स्वास्थ्य चेकअप किया। महिला को वैक्सीन के फायदे बताकर पहली डोज लगाई गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो