भाजपा ने वोट मांगने से ज्यादा कमलनाथ को किया याद, कांग्रेस को बताया सर्कस
बुरहानपुरPublished: Oct 17, 2021 09:07:08 am
हेलीपैड पर बिना फायर ब्रिगेड की मौजूदगी के लैंडिंग करवा दी गई, जबकि सुरक्षा नियमों के तहत लैंडिंग के समय फायर ब्रिगेड का होना आवश्यक है। इस पर कलेक्टर अनय द्विवेदी ने निगम आयुक्त सविता प्रधान को नोटिस जारी किया है।
बुरहानपुर. खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली सभा शनिवार को बुरहानपुर विधानसभा के फोपनार में हुई। 20 मिनट के भाषण में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने से ज्यादा कमलनाथ को याद किया। बार-बार उनका नाम लेकर निशाना साधते रहे। दोपहर एक बजे पहुंचे सीएम ने 20 मिनट तक जनता को संबोधित किया। छह से सात बार नाथ का नाम लिया। कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में तो एकछत्र राज कमलनाथ का ही है। मुख्यमंत्री बनना हो तो कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष बनना हो तो कमलनाथ, स्टार प्रचारक बनना हो तो कमलनाथ, युवाओं का नेता नकुलनाथ और बाकी कांग्रेस हो गई अनाथ। यह कांग्रेस है, जो अपनों को निपटा देती है।