scriptदिल्ली में हुए धार्मिक सम्मेलन में गए थे बुरहानपुर के पांच लोग, सभी ट्रेस, सेंपल भेजा इंदौर | Five people from Burhanpur went to religious conference held in Delhi | Patrika News

दिल्ली में हुए धार्मिक सम्मेलन में गए थे बुरहानपुर के पांच लोग, सभी ट्रेस, सेंपल भेजा इंदौर

locationबुरहानपुरPublished: Apr 01, 2020 02:33:20 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– जिला अस्पताल में रात १२ बजे लेकर आए, सभी को किया क्वेरेंटाइन- दिल्ली से आई नामों की सूची पर बुरहानपुर पुलिस ने किया टे्रस- सेंपल रिपोर्ट इंदौर भेजी

 Five people from Burhanpur went to religious conference held in Delhi, all trace, sample came to Indore

Five people from Burhanpur went to religious conference held in Delhi, all trace, sample came to Indore

बुरहानपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज धार्मिक सम्मेलन से लौटे बुरहानपुर के पांच लोगों को भी पुलिस ने ट्रेस कर लिया। रात १२ बजे पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां जांच कर इन्हें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर क्वेरेंटाइन कर रात 3 बजे इंदौर के लिए सैंपल भेजा गया। चिकित्सकों ने कहा कि किसी को भी घबराने की बात नहीं है। सभी पांच लोगों को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में क्वेरेंटाइन किया है। इसमें
पुलिस ने सभी पांचों को अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों की टीम अलर्ट हो गई। रात में खबर लगते ही जांच के लिए डॉ. प्रतीक नवलखे, डॉ. गौरव थावानी, जिला महामारी नियंत्रक रविंद्र राजपूत सहित पूरी टीम पहुंच गई। कहा कि सभी को क्वेरेंटाइन किया गया है। इनके सेंपल इंदौर जांच के लिए भेज दिए हैं। राजपूत ने बताया कि जो लोग वहां गए थे, उनके रजिस्टर में नाम पते दर्ज थे, भारत सरकार से इसकी सूची आई जिसमें नाम पते थे। इसी आधार पर पुलिस ने सभी को ट्रेस किया। इसमें से २ लोग १० और ११ मार्च में रुके थे, बाकी तीन लोग २० व २१ मार्च में वहां थे, जो बुरहानपुर लौट आए।
सभी पांचों के परिवारों की स्क्रीनिंग की
राजपूत ने बताया कि सभी के सेंपल भेज दिए हैं। यह लोग वहां कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे, इसलिए सतर्ककता बरत रहे हैं। इनके पूरे परिवार की भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर स्क्रीनिंग कर ली है।
ऐसे सामने आया पूरा मामला
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरा मामला सामने आया। अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है, जो इस आयोजन में शामिल हुए थे। जिसमें बुरहानपुर के पांच लोगों के शामिल होना पाया। बताया गया कि इसमें विदेशों से भी २ हजार के करीब लोग पहुंचे थे। इसमें मध्यप्रदेश से इस मरकज में 107 लोग शामिल हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो