बुरहानपुर में रहेगी गरबे की धूम, चल रही तैयारी
बुरहानपुरPublished: Oct 14, 2023 02:51:40 pm
- बाजार में इस बार गरबा ड्रेस की खासी डिमांड
- हर किसी को दिखना है अलग


Garba will be celebrated in Burhanpur, preparations going on
बुरहानपुर. नवरात्रि का उत्सव कल से शुरू हो रहा है। लेकिन इसकी रंगत बाजार में छा गई। सबसे अधिक बाजार में गरबा ड्रेस की डिमांडहै। हर कोई अलग दिखना चाहता है। हर बार की तरह इस बार भी परंपरागत गुजराती ड्रेस की डिमांडहै, लेकिन इंडो वेस्टर्न ने भी अपनी जगह बना ली। भारी भरकम लहंगे की जगह घेरदार और हल्के कपड़े ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
फैशन डिजाइनर किरण रायकवार बताती है कि इस बार यंगस्टर में गरबे का क्रेज बहुत ज्यादा है। कपड़ों की खासी डिमांडहै। एक माह पहले से बुकिंग चल रही है। महिलाओं और युवतियों में लहंगे का क्रेज ज्यादा बढ़ा है।
हालांकि समय के साथ देखते ही देखते गरबे में लहंगे के लुक को लेकर काफी बदलाव आया है। अब लोग हैवी कामदार लहंगे की बजाय ऐसे घेरदार ड्रेस का चुनाव करने लगे हैं जो देखने में तो लहंगे का लुक देता है लेकिन असल में वो उससे एकदम अलग होता है। ड्रेस में लचक के साथ लाइट वेट रहता है जिससे आर्टिस्ट को थकान नहीं होती और ड्रेस को कैरी करना आसान हो जाता है।
यह ज्यादा पॉपूलर
घर वाले लहंगे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। दस मीटर के घेरे वाले लहंगे लुक भी दे रहे हैं और हल्के भी है। महिलाएं भी ज्यादा इसे पसंद कर रही है। क्योंकि ज्यादादेर तक इसे पहना भी जाता है। गरबे वाले भारी लहंगों की अपेक्षा हल्की होती है। इनके साथ आपको ज्यादा हैवी ज्वैलरी पहने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ इयरिंग ही आपके लुक को परफेक्ट बना रही है।
ड्रेस किराये पर लेने का चलन अधिक
किरण रायकवार बताती है कि ड्रेस नई खरीदने की बजाय युवतियां और महिलाएं किराये पर लेना ज्यादा पसंद कर रही है। क्योंकि महंगे ड्रेस स्पेशल ओकेशन पर ही पहनने में आते हैं। जबकि किराये पर लेने पर यह ज्यादा महंगे नहीं पड़ते। 200 से लेकर 500 रुपए की रेंज में किराये पर बेहतर कपड़े डिजाइन वाले उपलब्ध हो जा रहे हैं।