scriptकचरा गाड़ी का देना होगा चार्ज, आवास और दुकानों के लिए अलग-अलग रेट | Garbage car will be charged separate rates for housing and shops | Patrika News

कचरा गाड़ी का देना होगा चार्ज, आवास और दुकानों के लिए अलग-अलग रेट

locationबुरहानपुरPublished: Dec 01, 2017 12:55:48 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– 4 हजार 41 शहरों के बीच मुकाबला- जमीनी स्तर पर तैयारियां नहीं- जनवरी में दिल्ली से आएगी टीम

Garbage car will be charged separate rates for housing and shops

Garbage car will be charged separate rates for housing and shops

बुरहानपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की परीक्षा में इस बार बुरहानपुर का टीक पाना ही मुश्किल दिख रहा है। इस बार प्रतिस्पर्धा 400 शहर नहीं बल्कि 4 हजार 41 शहरों के बीच में है। सर्वेक्षण का आंकलन करने के लिए जनवरी में दिल्ली से टीम आएगी, लेकिन इसके पहले भोपाल से आई टीम ने कई खामियां बताकर निकल गई। अब इसे पूरा करने के लिए निगम लोगों पर आर्थिक भार डालने जा रही है।
मप्र सरकार के अर्बन डिपार्टमेंट की ओर से केसीआई कंपनी को सभी शहरों के प्री सर्वे के लिए नियुक्त किया है। यह टीम मंगलवार और बुधवार को दो दिन तक शहर में सर्वे करते रही, जहां कई कमियां निगम के अफसर और एनजीओ को बता गई। साल भर में यह समस्याएं दूर नहीं हो पाई अब जनवरी तक इसे पूरा करना मुश्किल लग रहा है। फिर भी अफसरों का कहना है कि इसे हम पूरा कर बुरहानपुर को नंबर वन बना लेंगे।
यह बता गए कमियां
स्वास्थ्य कर्मियों की बायोमेट्रिक मशीन नहीं मिली
खाद बनाने के लिए कम्पोजिट मशीन नहीं डली
स्पॉट फाइन की कमी मिली
घर और बाजार से कचरा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों के लिए यूजर चार्ज
खुले में शौच पर रोक नहीं लग सकी
खुले में अब भी कचरा फेंका जा रहा है
अब तक डस्टबीन का उपयोग नहीं
पॉलिथीन का उपयोग जोरों पर चल रहा है
सब्जी मंडी से निकलने वाले कचरे की खाद बनाना
निगम अब यह तैयारी से उतरा मैदान में
व्यक्तिगत शौचालय के सेप्टिक टैंक को खाली कराने के लिए निगम एक हजार रुपए का चार्ज लगाएगा।
डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ५० और आवासीय से प्रति परिवार २५ रुपए प्रति माह वसूला जाएगा।
खुले में शौच, कचरा फेंकने पर, धूम्रपान और थुकने पर भी 200 रुपए का जुर्माना लगेगा।
भवन निर्माण से निकलने वाले अवशेष को उठाने के लिए निगम प्रति ट्रॉली 600 रुपए वसूलेगा।
ऐसे तय किए अंक
4 हजार अंकों का होगा सर्वेक्षण
35 प्रतिशत मुनिसिपल सर्विस पर जुड़ेंगे १४०० अंक
30 प्रतिशत मूल्यांकन टीम तय करेंगी १२०० अंक
35 प्रतिशत नागरिकों का फीडबेक से १४०० अंक जुड़ेंगे
4 हजार 41 शहरों के बीच मुकाबला

पिछले बार मिले थे अंक
1155 अंक मिले थे
580 नपा ने खुद को दिए
275 भौतिक सत्यापन में मिले
220 ठोस अपशिष्ठ कलेक्शन में
158 सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग
245 ओडीएफ के लिए
45 डोर-टू -डार के लिए
300 नागरिकों के फीडबेक पर मिले।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो