रिजर्वेशन की अनिवार्यता खत्म
- रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
बुरहानपुर
Published: June 22, 2022 03:49:37 pm
बुरहानपुर. रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज वाली सभी ट्रेनों में 29 जून से यात्री स्टेशन से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने करीब ढाई साल बाद रिजर्वेशन लेकर ट्रेन में यात्रा करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के समय नई गाइडलाइन के साथ ट्रेनों का संचालन शुरू था।
ट्रेनों के सामान्य कोच में भी आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनिवार्यता होने से लोग काफी परेशान हो रहे थे। समय पर रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। रेलवे बोर्ड ने नवीन आदेश जारी करते हुए 29 जून से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था लागू कर दी है। अब रेलवे काउंटर से ही छोटी एवं लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को जनरल टिकट मिलेगा।
स्टेशन से 3 हजार टिकट की खपत
बुरहानपुर स्टेशन से जनरल टिकट की खपत अधिक है। दो साल पहले तक स्टेशन से लगभग 3 हजार जनरल टिकट की बिक्री होती है। सबसे अधिक मुंबई, भिवंडी, नासिक, भुसावल, जलगांव, खंडवा, नेपानगर, भोपाल, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों के लिए बड़ी मात्रा में जनरल टिकट खरीदे जाते हैं। जनरल टिकट शुरू होने से किराया भी कम लगेगा। यात्री किसी भी ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर यात्रा करेंगे।
इन ट्रेनों का बुरहानपुर में स्टॉपेज
- पटना,लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस
- वाराणसी मुंबई महानगरी एक्सप्रेस
- हावड़ा- मुंबई मेल कलकत्ता मेल
- जम्मुवती- पुणे झेलम एक्सप्रेस
- साकेत एक्सप्रेस
- लश्कर एक्सप्रेस
- बरेली- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- वाराणसी- लोकमान्य तिलक ताप्ती गंगा
- भागलपुर - सूरत
- गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- प्रयागराज- लोकमान्य तिलक तुलसी सुपर
- जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस
- कामायनी एक्सप्रेस
- कुशीनगर एक्सप्रेस
- दरभंगा- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- दानापुर- पुणे एक्सप्रेस
- पंजाब मेल
- सचखंड एक्सप्रेस
- रीवा राजकोट एक्सप्रेस
- कर्नाटक एक्सप्रेस
- अमृतसर- सीएसटीएम एक्सप्रेस
- मंगला एक्सप्रेस
- इटारसी भुसावल मेमो
(प्रतिदिन सहित सप्ताहिक ट्रेनें शामिल है)
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें