बुरहानपुर

10 नए पॉजिटिव फिर मिले, ऐसी है अब तक की कोरोना की पूरी रिपोटज़्

– 289 तक पहुंची संख्या

बुरहानपुरMay 25, 2020 / 10:57 am

ranjeet pardeshi

Get 10 new positives again, so far Corona has a complete repotech

बुरहानपुर. कोरोना का जाल शहर में बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह फिर 10 कोरोना पॉजिटिव की रिपोटज़् आई, आंकड़ा अब 289 तक पहुंच गया है।
कोरोना के नए मामले की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मरीज ठीक हो रहे हैं, तो नए केस भी सामने आ रहे हैं। नई रिपोटज़् में 10 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि रविवार शाम को 60 की रिपोटज़् निगेटिव आई। मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सवेज़् शुरू कर दिया। दोपहर तक घर-घर जाकर जानकारी जुटाई गई। जो संक्रमित आए, उनके परिवार के भी सेंपल लिए गए।
इन क्षेत्रों से आए सात नए मामले
महाजनापेठ में 26 साल की युवक
महाजनापेठ में 65 साल की महिला
सलीम कॉलोनी में 80 साल की महिला
रास्तीपुरा में 34 साल का युवक
सिंधीबस्ती में 50 साल की महिला
शिकारपुरा में में 32 साल का युवक
मालवीय वाडज़् में 60 साल की महिला
प्रतापपुर में 25 सल की युवती
प्रतापपुरा में 85 साल का बुजुगज़्
प्रतापपुरा में 22 साल का युवक

इधर
60 बेड का नया कोविड सेंटर बनाया, गंभीर मरीज रहेंगे भतीज़्
स्वास्थ्य विभाग ने 60 बेड का नया कोविड सेंटर तैयार कर लिया है। यह जिला अस्पताल में ही दूसरी मंजिल पर रहेगा। इसमें केवल गंभीर मरीजों को रखा जाएगा। जिसमें लक्षण रहेंगे, सांस लेने में तकलीफ है। वेंटिलेटर या बाइपेप की जरूरत है। कोविड मरीजों को अस्पताल में लाने का मेन गेट ही अलग रहेगा और कोविड सेंटर पर जाने के लिए भी अलग ही दरवाजा है। यहां सामान्य मरीज इससे खासे दूर रहेंगे। नोडल अधिकारी डॉक्टर गौरव थावानी ने बताया कि ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन डाली गई है। पहले से एएनएम सेंटर में जो केंद्र बनाए हैं, वहां सामान्य मरीज रहेंगे।


कोरोना ने 1 मई से ऐसे पकड़ी रफ्तार
1 मई को 17 पॉजिटिव आए
4 मई को 16 पॉजिटिव आए
7 मई को 9 पॉजिटिव आए
8 मई को 7 पॉजिटिव आए
12 मई को 5 पॉजिटिव आए
13 मई को 35 पॉजिटिव आए
14 मई को 27 पॉजिटिव अए
15 मई को 27 पॉजिटिव आए
18 मई को 42 पॉजिटिव आए
23 मई को 58 पॉजिटिव अए
24 मई को 7 पॉजिटिव आए
25 मई को 10 पॉजिटिव आए

Home / Burhanpur / 10 नए पॉजिटिव फिर मिले, ऐसी है अब तक की कोरोना की पूरी रिपोटज़्

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.