बुरहानपुर

Recruitment – विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने सुनहरा मौका, 58 पदों पर होगी भर्ती

गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफसर और प्रोफेसर पदों के लिए मंगाए आवेदन

बुरहानपुरMay 24, 2020 / 08:48 pm

tarunendra chauhan

professor recruitment

बुरहानपुर. गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी, संबलपुर ओडीसा (जीएमयू) ने टीचिंग स्टाफ के 58 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के आधिकारिक नोटिस के तहत यह भर्ती एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित पदों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जीएमयू की इस भर्ती में कुल 58 पदों में 21 पद एसोसिएट प्रोफेसर, 19 पद असिस्टेंट प्रोफेसर और 18 पद प्रोफेसर पोस्ट के लिए हैं।

फीस का विवरण
सामान्य वर्ग और एसइबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2500 रुपए शुल्क भरना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को भी 1500 रुपए शुल्क देना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने के पहले विश्वविद्यालय का भर्ती संबंधित विज्ञापन देख लें, क्योंकि आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा। आवेदन 29 मई तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की पावती प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 जून 2020 है।

पद के अनुरूप वेतनमान
प्रोफेसर – 1,44,200 से 2,18,200 रुपए
एसोसिएट प्रोफेसर- 1,31,400 से 2,17,100 रुपए
असिस्टेंट प्रोफेसर- वेतनमान57,700 से 1,82,400 रुपए
नोट- वेतनमान और अन्य सेवा शर्तें वेतनमान के यूजीसी वेतन पर आधारित होंगी।

प्रोफेसर- विश्वविद्यालय/कॉलेज में सहायक के रूप में शिक्षण अनुभव के न्यूनतम दस वर्ष दिए हों।
प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर/ प्रोफेसर या समकक्ष पद में अनुसंधान का अनुभव होने के साक्ष्य के साथ ही विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में पीएचडी उम्मीदवार का मार्गदर्शन किया हो।

एसोसिएट प्रोफेसर – पीएचडी के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड। संबंधित प्रासंगिक विषयों में डिग्री। कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही शैक्षणिक/ शोध में शिक्षण और अनुसंधान के आठ वर्षों का न्यूतम अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर – 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री हो। उपरोक्त योग्यता को पूरा करने के अलावा उम्मीदवार ने नेट क्लीयर किया हो।
नोट- तीनों पदों की भर्ती योग्यता संबंधी जानकारी के लिए एक बार विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट जरूर देख लें।

 

Home / Burhanpur / Recruitment – विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने सुनहरा मौका, 58 पदों पर होगी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.