जिला पंजीयक अधिकारी पीएस तोमर ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय मूल्यांकन समिति द्वारा आरसीसी निर्माण दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। जिले में शासन ने लगातार तीसरे साल भी जमीनों की गाइडलाइन की दरों में वृद्धि नहीं की है। एक अप्रैल से पुरानी दरों पर ही जमीनों की रजिस्ट्रियां होंगी लेकिन आरसीसी निर्माण के मकान, दुकानों की रजिस्ट्रियां महंगी होगी। बाजार मूल्य के तहत आरसीसी वाले फ्लैट व मकान में निर्माण लागत में वृद्धि का आदेश हो गए है। नई गाइड लाइन में मौजूदा जमीन के रेट नहीं बढ़ेंगे। क्योंकि जिला मूल्यांकन समिति द्वारा दरों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। पिछले दो सालों के रेट को ही यथावत रखा गया है।
रजिस्ट्री कार्यालय में लगी भीड़
मार्च एंडिंग के चलते जिला पंजीयक कार्यालय में दो दिनों से लोगों की भीड़ निकाय देखने को मिली। 30 मार्च को 54 रजिस्ट्रियां होने से विभाग को 30 लाख रुपए का राजस्व मिला। जबकि अंतिम दिन करीब 50 रजिस्ट्रियां हुई है। दोपहर तक 25 से अधिक स्लॉट बुकिंग हो गए थे। जिला पंजीयक अधिकारी के अनुसार शासन से 39 करोड़ का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य से अधिक 47 करोड़ तक की राजस्व वसूली शासन को जिले से मिली है।
यह है बढ़ी हुई दरें
निकाय पिछला रेट नए रेट
नगर निगम 11000 12000
नगर पालिका 9500 10000
नगर परिषद 7500 8000 (रेट प्रति वर्ग मीटर में )
आरसीसी निर्माण की दरों में वृद्धि
पीएस तोमर, जिला पंजीयक अधिकारी बुरहानपुर का कहना है कि शासन ने जमीनों गाइडलाइन की दरों को यथावत रखा है लेकिन आवासीय आरसीसी निर्माण की दरों में वृद्धि हुई है।