राशन कार्ड से फर्जी सदस्यों के नाम हटाने को लेकर राशन दुकानों पर पीओएस मशीन से आधार अपडेट किए जा रहे हैं। 31 जनवरी तक डेडलाइन दी है, अगर आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो आगामी माह से राशन का वितरण नहीं होगा। जबकि जिला बीपीएल कार्ड के सदस्यों के आधार लिंक के कार्य में पिछड़ा हुआ है।
एक रुपए किलो के हिसाब से राशन
खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों को शासन की योजना में नि:शुल्क एवं एक रुपए किलो के हिसाब से राशन वितरण किया जा रहा है, लेकिन अभी भी अपात्र लोग इसका लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों का आधार लिंक के मध्यम से पीओएस मशीन पर डाटा अपडेट करने का काम शुरू हो गया। खाद्य एवं आपूर्ति निगम अधिकारी अर्चना नागपुरे ने बताया कि पिछले साल राशन दुकानों पर यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कोरोना के कारण काम बंद हो गया था, शेष लोगों के आधार लिंक करने के लिए सभी राशन विक्रेताओं को 31 जनवरी तक शत प्रतिशत आधार लिंक करने का लक्ष्य दिया है।
यह भी पढ़ें : ड्रीम गर्ल बन सेक्सटार्शन कर रहे मथुरा के ठगोरे-पुरुष ही युवती बन रिकार्ड करते हैं पोर्न वीडियो
कार्ड से हटेगा नाम
पीडीएस दुकानदारों को इ-पोस मशीन से आधार लिंक करना है, अगर किसी का आधार लिंक नहीं होंगा तो पोर्टल से नाम हट जाएगा। जिससे भ्रष्टाचार रुकेगा और सही लोगों को अनाज मिलेगा। जिले में 136790 बीपीएल कार्डधारी परिवारों को राशन का वितरण किया जाता है, 614980 सदस्य है। जबकि शहरी क्षेत्र में 37401 कार्डधारियों के 170357 सदस्यों को हर माह राशन का वितरण हो रहा है।