script200 रुपए बिजली बिल योजना से 13 हजार उपभोक्ता बाहर | Indira Gandhi Home Jyoti Yojana in burhanpur | Patrika News

200 रुपए बिजली बिल योजना से 13 हजार उपभोक्ता बाहर

locationबुरहानपुरPublished: Jun 22, 2019 02:57:12 am

Submitted by:

Jay Sharma

100 यूनिट तक मिलेगी 485 की सब्सिडी बाकी 6 रुपए यूनिट का लगेगा चार्ज, अब इंदिरा गांधी गृह ज्योति योजना नाम, अब कंपनी की बढ़ेगी 50 लाख रुपए की आय

Indira Gandhi Home Jyoti Yojana in burhanpur

Indira Gandhi Home Jyoti Yojana in burhanpur

बुरहानपुर. भाजपा सरकार की सरल बिजली योजना से जुड़े 21 हजार उपभोक्ताओं को नया फटका लगा है। कांग्रेस सरकार आते ही पहले तो इस योजना का नाम इंदिरा गांधी गृह ज्योति योजना कर दिया और नया नियम यह कर दिया है कि 100 यूनिट तक 485 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी और केवल 100 बिजली बिल आएगा, लेकिन 100 के ऊपर यूनिट जलते हैं, तो सामान्य प्रचलित रेट 6 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा। 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो सकते हैं। इससे सरकार को हर माह 50 लाख रुपए की आय बढ़ जाएगी।
जून 2018 से चालू हुई सरल बिजली योजना का नाम अब इंदिरा गांधी गृह ज्योति योजना हो गया। इन एक साल में कंपनी 100 से 700 यूनिट तक बिजली बिल जलाने वाले उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ देती रही, चुनाव के कारण यह बड़ा लाभ मिल गया। चुनाव होते ही नियम बदल दिए गए और अब 100 यूनिट तक ही लाभ देना तय किया गया। हालांकि अभी एक फायदा यह भी है कि जन उपभोक्ताओं के बिल 200 से 250 यूनिटतक आ रहे हैं, उनके 100 यूनिट तक 485 रुपए सब्सिडी मिल जा रही है, 100 के ऊपर से 250 तक इसका बिल भरना पड़ रहा है।
कंपनी जब तक ऐसे उपभोक्ताओं को योजना से बाहर नहीं करती 100 यूनिट तक सब्सिडी मिलती रहेगी। लेकिन बड़ी बात यह है कि एक साल से 200 रुपए बिजली बिल देख रहे उपभोक्ता जून में बढ़े बिल देख टेंशन में आ गए। जब यह योजना शुरू हुई तो बिजली कंपनी पर सरकार का ऐसा दबाव रहा कि इसका खूब प्रचार प्रसार कर योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा गया, एक साल बाद ही योजना की तस्वीर बदल गई। अब ढूंढकर प्रचार कर संख्या कम की जा रही है। कांग्रेस ने योजना का नियम तो बदला, लेकिन वह भी लोकसभा चुनाव तक चुप रही, अब चुनाव होते ही कार्रवाई शुरू कर दी।
अब यह हो रही कार्रवाई
बिजली कंपनी ने योजना में लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन करना शुरू कर दिया है। 1200 उपभोक्ताओं की जांच की गई, जिसमें 600 उपभोक्ता ऐसे मिले जिनका 1 किलो वॉट से अधिक भार पाया गया। बाकी 25 के करीब ऐसे उपभोक्ता जो ऐसी चलाते पाए गए। इनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
समझें ऐसे आएंगे बिल
100 यूनिट तक खपत करने पर 485 की सब्सिडी और 100 रुपए का बिल आएगा। याने 200 यूनिट जलता है तो 485 रुपए की सब्सिडी बाकी 100 यूनिट पर 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसके अनुसार ही बिजली बिल आएगा।
इंदिरा गांधी गृह ज्योति योजना में पंजीकृत उपभोक्ता
20396 शहर में
7500 लालबाग ग्रामीण
66320 ग्रामीण क्षेत्र में
55957 शहरी क्षेत्र की स्थति

ये उपभोक्ता जिन्होंने अब तक ली भारी सब्सिडी
13 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो हर माह 25 हजार रुपए तक सब्सिडी लेते रहे।
10 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने 10 से 25 हजार रुपए तक सब्सिडी ली
25 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने 5 से 10 हजार रुपए की सब्सिडी ली।
एक साल में हर माह की यूनिट की खपत
35 उपभोक्ता ऐसे जिन्होंने 500 यूनिट तक खपत की
250 से 300 उपभोक्ता ऐसे जिन्होंने 200 से 500 यूनिट तक खपत की
2500 से 3 हजार उपभोक्ता ऐसे जिन्होंने 100 से 200 यूनिट तक
खपत की
07 हजार उपभोक्ता ऐसे जिन्होंने 51 से 100 यूनिट तक बिजली खपत की
शहरी क्षेत्र में 13 हजार के करीब उपभोक्ता ऐसे हैं, जो योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, ये 100 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ता है। 100 यूनिट से अधिक बिल आने पर प्रचलित यूनिट दर के हिसाब से बिल दिया जाएगा।
– आमेर कुरैशी, शहर संभाग यंत्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो