बुरहानपुर

हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा बुरहानपुर

श्रावण महीने के तीसरे सोमवार पर जय हिन्दू राष्ट्र कावड़ यात्रा शहर में निकाली गई।

बुरहानपुरAug 06, 2019 / 04:00 am

राजीव जैन

Jai hindu rastra Kawad Yatra Asirgarh Burhanpur

बुरहानपुर. श्रावण महीने के तीसरे सोमवार पर जय हिन्दू राष्ट्र कावड़ यात्रा शहर में निकाली गई। ताप्ती नदी का जल लेकर तिलक चौराहे से निकली कावड़ यात्रा असीरगढ़ स्थित प्राचीन महादेव मंदिर पहुंची। हर हर महादेव की गूंज के साथ कावडि़ए 25 किमी पैदल चलकर असीरगढ़ पहुंचे। कावड़ यात्रा तिलक चौराहे से निकलकर गणपति नाका खंडवा रोड़ से असीरगढ़ पहुंची। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। कावड़ यात्रा के दौरान खंडवा के अशोक पालीवाल, महापौर अनिल भोंसले, निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, अमित वारूडे सहित बड़ी संख्या में कावडि़ए मौजूद थे।
 

Asirgarh Burhanpur” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/06/bu0606_4936638-m.jpg”>
Jai hindu rastra Kawad Yatra Asirgarh Burhanpur IMAGE CREDIT: patrika
ढोल ताशों की थाप पर थिरके कावडि़ए
कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों का जोश देखते ही बना। भगवा रंग के कपड़े पहने कावडि़ए ढोल-ताशों की थाप पर खूब थिरके। इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम, जय भोलेनाथ जैसे नारे गुंजायमान होते रहे। पुलिस प्रशासन भी इस दौरान सतर्क नजर आया। कावड़ यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Jai hindu rastra Kawad Yatra Asirgarh Burhanpur
Jai hindu rastra Kawad Yatra Asirgarh Burhanpur IMAGE CREDIT: Patrika
जगह-जगह किया गया स्वागत
कावड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया। कई स्थानों पर स्वागत मंच लगाए गए। कावडिय़ों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। हाथों मे कावड़ लेकर चल रहे कावडियों को कई स्थानों पर स्वल्पाहार और जलपान भी कराया गया

Home / Burhanpur / हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा बुरहानपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.