scriptउपचुनाव के रण में सिंधिया का हल्लाबोल, पूर्व की कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | jyotiraditya sindhia big blame on previous kamalnath government | Patrika News

उपचुनाव के रण में सिंधिया का हल्लाबोल, पूर्व की कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

locationबुरहानपुरPublished: Oct 18, 2020 03:52:24 pm

Submitted by:

Faiz

-उपचुनाव के रण में सिंधिया का हल्लाबोल-नेपानगर नगर विधानसभा में सिंधिया ने की सभा-कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार को ही शिष्टाचार समझती है-कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

news

उपचुनाव के रण में सिंधिया का हल्लाबोल, पूर्व की कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बुरहानपुर/ मध्य प्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव की तारीखे नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रतिद्वंदी दल आरोपों के वार का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा आयोजित हुई। इस दौरान सिंधिया ने पूर्व की कमलनाथ सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

 

पढ़ें ये खास खबर- कर्ज के बोझ से परेशान फिर एक किसान ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला कंकाल


सभा में दिखा सोशल डिस्टेसिंग का पालन, लेकिन…

हालांकि, सभा के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया गया। सभा में शामिल अधिकांश कार्यकर्ता मास्क पहने नजर आए, तो वहीं सिंधिया खुद भी मंच से ही इशारों में उन कार्यकर्ताओ को मास्क पहनने की नसीहत देते नजर आए, जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे। हालांकि, इस दौरान सिंधिया के नजदीक खड़ी भाजपा प्रत्याशी बिना मास्क पहने नजर आईं।

 

पढ़ें ये खास खबर- मानवता शर्मसार : छोटे भाइयों ने तलाकशुदा बहन से किया गैंगरेप, माता-पिता भी थे खौफनाक साजिश में शामिल!


सिंधिया ने सभा में कहीं ये प्रमुख बातें, देखें वीडियो…

https://youtu.be/oMLFhtXD6o0

-भाषण के दौरान सिंधिया ने कहा कि, 15 माह पहले आया था नया दूल्हा आज तक अपना चेहरा नहीं दिखाया।

-ट्रांसफर के नाम पर वल्लभ भवन में लगती थी बोली, एक महीने में एसपी के होते थे चार ट्रांसफर।

-कॉन्ग्रेस भ्रष्टाचार को ही शिष्टाचार समझती है।

-प्रदेश में ओलावृष्टि हुई लेकिन एक बार भी कमलनाथ सरकार देखने नहीं आए।

-कमलनाथ सरकार ने कहा था कि, बेरोजगारों को 4,000 देंगे अब तक नहीं दिए। वह कमल की सरकार थी और पिछले 15 सालों में कमाल की सरकार थी।

-ऐसी झूठी सरकार को सिंधिया परिवार का दायित्व था जो उसने कांग्रेस को धूल चटाने का काम किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो