scriptKatha of Pandit Pradeep Mishra from 3 to 9 February | पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 3 फरवरी से, शिव पुराण के 3 दिन पहले ही उमड़ पड़े हजारों लोग | Patrika News

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 3 फरवरी से, शिव पुराण के 3 दिन पहले ही उमड़ पड़े हजारों लोग

locationबुरहानपुरPublished: Jan 31, 2023 02:00:19 pm

Submitted by:

deepak deewan

शिव महापुराण कथा से पहले यात्रा, सीहोरवाले पंडितजी प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां हुई तेज, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा 3 से 9 फरवरी तक, भोले की बारात का छाया उल्लास, शिवभक्ति में झूमा शहर

 

mishra_31jan.png
भोले की बारात का छाया उल्लास

बुरहानपुर. शहर मेें ऐसा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से लाखों लोगों के आने का अनुमान है. यहां सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण आयोजित की जा रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस कार्यक्रम से पहले भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई जिसमें शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भी हजारों लोग आए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.