scriptkhandwa road par truck ki takkar se mahila ki mout | खंडवा रोड पर कंटेनर ने हिंदू महासभा की जिलामंत्री की स्कूटी को मारी टक्कर, मौत | Patrika News

खंडवा रोड पर कंटेनर ने हिंदू महासभा की जिलामंत्री की स्कूटी को मारी टक्कर, मौत

locationबुरहानपुरPublished: Nov 19, 2021 11:48:28 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

- बाजार जाते समय हादसा

खंडवा रोड पर कंटेनर ने हिंदू महासभा की जिलामंत्री की स्कूटी को मारी टक्कर, मौत
खंडवा रोड पर कंटेनर ने हिंदू महासभा की जिलामंत्री की स्कूटी को मारी टक्कर, मौत

बुरहानपुर. खंडवा रोड कृषि उपज मंडी के पास कंटेनर वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार हिंदू महासभा की जिलामंत्री कविता मराठे के सिर पर गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक को शाहपुर पुलिस ने पकड़ लिया। हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ लगने से महिला के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है। मृतक कविता पति तुषार मराठे 50 वर्षीय निवासी लोधीपुरा स्कूटी से बाजार में खरीदारी करने के लिए जा रही थी। खंडवा रोड पर स्कूटी के पीछे चल रहे कंटेनर वाहन से टक्कर मार दी। स्कूटी अनियंत्रित होकर हाइवे पर गिरने से महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर मौके से फरार हो गया। हाइवे पर लोगों की भीड़ लगने के बाद हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान हिंदू महासभा जिलामंत्री के रूप में होने पर परिवार को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाहपुर पुलिस ने फरार हुए कंटेनर चालक को भी पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पीएम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.