मौसम बदलने से मंडी व्यापारियों में मक्के को लेकर घबराहट
- फसल में आएगी नमी

बुरहानपुर. मौसम में आए बदलाव से मंडी व्यापारियों में घबराहट शुरू हो गई। मक्के की नमी दूर करने के लिए व्यापारियों ने सड़क पर मक्का फैलाया था। मंगलवार शाम को हुई रिमझिम बारिश से मक्का गीला हो गया। बुधवार को व्यापारियों ने मजदूरों की मदद से मंडी परिसर में फैले मक्के को जमा कर बोरियां में भरकर सुरक्षित स्थान पर रखा।
बेमौसम बारिश होने का असर खेतों में लगी गेहूं, मक्का और चने की फसल पर होगा। रबी सीजन की फसलें खेतों में तैयार हो गई हैं। लगभग एक से दो सप्ताह के अंदर किसान अपने खेतों में लगी फसलों की कटाई करेगे। ऐसे में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं। बारिश होने से गेंहू और मक्का गीला होकर खराब हो जाता हैं। रेणुका कृषि उपज मंडी परिसर में नए मक्के की मंडी में आवक शुरू हो गई हैं। मक्के की बंपर आवक होने से व्यापारी नमी दूर करने के लिए मक्के को परिसर के अंदर फैला रहे है।मंगलवार को अचानक हुई बारिश से परिसर में फैला व्यापारियों का मक्का गीला होने से दोबारा नमी आ गई। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए व्यापारियों ने मंडी में फैला मक्का उठाना शुरू कर दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Burhanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज