यह पूरा मामला खकनार थाना क्षेत्र के डोइफोडिय़ा रोड का बताया जा रहा है। टीआई अभिषेक जाधव ने बताया कि शनिवार की शाम को मुखबिर से अवैध पिस्टलों की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने डोईफोडिय़ा रोड पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान एक संदिग्ध महिला को रोका गया और तलाशी ली गई तो सब हैरान रह गए। उसके पास से 4 देशी पिस्टल बरामद की गई है। महिला का नाम पिंकी बाई बताया जा रहा है। जो कि यूपी के शाहगंज की निवासी है। महिला के खिलाफ पुलिस ने 25(1-बी) (ए) आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया।
महिला होने के कारण किसी को नहीं होती थी शंका
पुलिस के अनुसार, अवैध पिस्टलों की तस्करी के लिए पुरूष ही आते थे। यह पहला मामला था। जब कोई महिला पिस्टलों की तस्करी के साथ पकड़ी गई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि पाचौरी से पिस्टल लेकर यूपी में बताई गई जगह पर पहुंचाने के लिए आई थी। उसके महिला होने के कारण कोई संदेह नहीं करता था।