बुरहानपुरPublished: May 26, 2023 05:27:19 pm
Manish Gite
बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट में मतदाताओं ने बताई मन की बात...।
रंजीत परदेशी
शाहजहां की बेगम मुमताज से जुड़ा शहर, केले और पॉवरलूम की नगरी, धरोहरों का भंडार और कागज की देश की सबसे बड़ी मिलों में शुमार नेपानगर मिल। बुरहानपुर जिले की यह पहचान जिले के बाशिंदों के लिए कितना बड़ा सहारा बनी हुई है, इसका अहसास लेने के लिए जिले के भ्रमण पर निकला। बुरहानपुर और नेपानगर दो विधानसभा सीटों से युक्त जिले के हालात देखने की शुरुआत शहर से ही की। राजपुरा वार्ड में राजेश भगत ने कहा, सड़क और ताप्ती होने के बावजूद पानी की बड़ी समस्या है। सड़कों की दशा इतनी दयनीय है कि बाहर निकलने में हर कोई कतराता है। पीने का पानी एक दिन के अंतराल में मिल रहा है। इंदिरा कॉलोनी में गुड्डू द्विवेदी बोले, बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। पढ़े-लिखे युवाओं के हाथों में ही काम नहीं है। प्रतापपुरा में सुनील राउत ने कहा कि प्राचीन शहर नाम के लिए रह गया है। सारी प्राचीन धरोहरें खंडहर हो रही हैं। कुंडी भंडारा को सहेजा नहीं जा रहा। कई पर्यटक बाहर से आते हैं ताजमहल की निशानी यहां हैं। मेहमान बोलते हैं हमें ले चलो दिखाने कहां मुमताज को दफनाया था, वहां पहुंचो तो पहुंच मार्ग ही नहीं है।'