scriptदिल्ली जाकर मिला प्रतिनिधिमंडल, उद्योग मंत्री बोले-मैं खुद आऊंगा नेपा मिल देखने | NEPA MIL IN NEPANAGAR BURHANPUR | Patrika News
बुरहानपुर

दिल्ली जाकर मिला प्रतिनिधिमंडल, उद्योग मंत्री बोले-मैं खुद आऊंगा नेपा मिल देखने

नेपा मिल का नवीनीकरण समयावधि में पूर्ण करने के लिए श्रमसंघ ने की चर्चाबुरहानपुर. एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल के नवीनीकरण के काम को जल्द पूरा कराने के लिए नेपा मिल से श्रमिक संघ ने दिल्ली जाकर उद्योग मंत्री से मुलाकात की। जहां मंत्री को बताया कि मिल के नवीनीकरण के लिए 469 करोड़ का रिवाइवल पैकेज मिला है, रिवाइवल पैकेज मिलने के बाद मिल की ओर से कार्य करने वाली कंपनियों को पुन: बुलाकर कार्य प्रारंभ किया गया, लेकिन कार्यपूर्ण के लिए जो समयावधि निश्चित की थी। वर्तमान समय में चल रहे कार्य को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि समयावधि के भितर कार्यपूर्ण नहीं होगा। मंत्री ने इस ओर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।
बता दें कि नेपा मिल श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 2 जुलाई को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री अरविंद सावंत से 45 मिनट चर्चा की। मिल के कार्य की विस्तृत जानकारी दी। समयावधि में नवीनिकरण का कार्य पूर्ण करने की बात कही। साथ ही मिल कर्मचारियों एवं श्रमिकों के बकाया वेतन के भुगतान करने की मिल प्रशासन को निर्देश देने के लिए मंत्री से अनुरोध किया। उद्योग मंत्री सांवत ने आश्वस्त किया की नेपा मिल का कार्य समयावधि में पूर्ण कर मैं स्वयं नेपा मिल के भ्रमण पर आऊंगा। मंत्री ने नेपा मिल की देखरेख कर रही लेखी मैडम को निर्देशित किया कि नेपा मिल की ओर विशेष रूप से ध्यान देवें। प्रतिनिधि मंडल में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, मिलिंद किरंगे, कुलदीप श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, वसंत पवार, रविशंकर पवार एवं राजेंद्र चौधरी उपस्थित थे।
 

बुरहानपुरJul 02, 2019 / 11:02 pm

रियाज सागर

दिल्ली जाकर मिला प्रतिनिधिमंडल, उद्योग मंत्री बोले-मैं खुद आऊंगा नेपा मिल देखने

दिल्ली जाकर मिला प्रतिनिधिमंडल, उद्योग मंत्री बोले-मैं खुद आऊंगा नेपा मिल देखने

नेपा मिल का नवीनीकरण समयावधि में पूर्ण करने के लिए श्रमसंघ ने की चर्चा
बुरहानपुर. एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल के नवीनीकरण के काम को जल्द पूरा कराने के लिए नेपा मिल से श्रमिक संघ ने दिल्ली जाकर उद्योग मंत्री से मुलाकात की। जहां मंत्री को बताया कि मिल के नवीनीकरण के लिए 469 करोड़ का रिवाइवल पैकेज मिला है, रिवाइवल पैकेज मिलने के बाद मिल की ओर से कार्य करने वाली कंपनियों को पुन: बुलाकर कार्य प्रारंभ किया गया, लेकिन कार्यपूर्ण के लिए जो समयावधि निश्चित की थी। वर्तमान समय में चल रहे कार्य को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि समयावधि के भितर कार्यपूर्ण नहीं होगा। मंत्री ने इस ओर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।
बता दें कि नेपा मिल श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 2 जुलाई को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री अरविंद सावंत से 45 मिनट चर्चा की। मिल के कार्य की विस्तृत जानकारी दी। समयावधि में नवीनिकरण का कार्य पूर्ण करने की बात कही। साथ ही मिल कर्मचारियों एवं श्रमिकों के बकाया वेतन के भुगतान करने की मिल प्रशासन को निर्देश देने के लिए मंत्री से अनुरोध किया। उद्योग मंत्री सांवत ने आश्वस्त किया की नेपा मिल का कार्य समयावधि में पूर्ण कर मैं स्वयं नेपा मिल के भ्रमण पर आऊंगा। मंत्री ने नेपा मिल की देखरेख कर रही लेखी मैडम को निर्देशित किया कि नेपा मिल की ओर विशेष रूप से ध्यान देवें। प्रतिनिधि मंडल में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, मिलिंद किरंगे, कुलदीप श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, वसंत पवार, रविशंकर पवार एवं राजेंद्र चौधरी उपस्थित थे।

Home / Burhanpur / दिल्ली जाकर मिला प्रतिनिधिमंडल, उद्योग मंत्री बोले-मैं खुद आऊंगा नेपा मिल देखने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो